21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल, 10-16 अक्तूबर: इस सप्ताह वृष-मिथुन समेत इन 5 राशि वालों को मिलेंगे तरक्की के कई अवसर

साप्ताहिक राशिफल- अक्तूबर का माह के पहले सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर सकें...

1.मेष-इस सप्ताह आपको प्रगति से काफी खुशी होगी.इससे आपके अंदर और मजबूती से काम करने का हौसला बढ़ेगा.कार्यो में आपको शांति प्रदान करेगा.किसी मनोरंजक स्थल पर परिचितों के साथ आनंद मनाने का आयोजन बना सकेंगे.भागीदारों के साथ व्यवहार अच्छा रहेगा.

करियर-बिजनेस:इस सप्ताह भागीदारी के धंधे में उत्तरोत्तर आपकी प्रगति होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए शुरूआती बेहतर है.जो नए करार या भागीदारी में आगे बढ़ना चाहते हैं,उनके लिए बेहतर है.कामकाज में टीम वर्क में आप आगे बढ़ सकेंगे.आप कामकाज में उम्मीद से कम ध्यान दे सकेंगे.

रिलेशनशिप:इस सप्ताह आप कामकाज में ज्यादा व्यस्त रहेंगे.जो विवाहित हैं, उन्हें एक दूसरे के साथ रहने के बेहतर अवसर मिलेंगे.दोनों के बीच आकर्षण अच्छा रहेगा लेकिन साथी के अहं का सामना करने की तैयारी रखें.नए संबंधों की शुरुआत भी हो सकती है.मन में बेचैनी के कारणआप प्रियपात्र के साथ कम्यूनिकेशन से बचेंगे.

हेल्थ :इस सप्ताह स्वास्थ्य की बात करें तो आपको सप्ताह की शुरूआत से ही थोड़ी चिंता रहेगी.सिर दर्द, पित्त आदि की संभावना दिख रही है.अभी यात्रा के दौरान या स्पोर्ट्स में भाग लेते वक्त चोट से संभवना होगा.आपका मन थोड़ा व्याकुल हो सकता है. सप्ताह के मध्य में आप थोड़ी राहत का अनुभव करेंगे.

लकी डेट:10,13,14

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी:इस सप्ताह आप अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करें.ट्रेवलिंग ना करें.

उपाय:इस सप्ताह स्कंदमाता की आराधना करें एवं दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें. गुप्त नवरात्रि में आमतौर पर ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं किया जाता अपनी साधना को गोपनीय रखा जाता है.

2.वृष-इस सप्ताह तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे शुभ संकल्प साकार होंगे.धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियों के कारण आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.आर्थिक दृष्टि से सप्ताह शुभ है.नया काम प्रारंभ करें लाभ होगा. निवेश और बचत योजनाओं से लाभ कमाएंगे.कार्यो में स्थितियां अब पहले से बेहतर रहेंगी.किसी प्रियजन से भेंट हो सकती है.

करियर-बिजनेस: व्यवसाय में दौड़-धूप व परेशानियां तंग कर सकती हैं, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं. हर समाधान निकलते रहेंगे. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी. अनेक बिगड़े कार्य बनते चले जाएंगे.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपको रिश्तों में खुशहाली के लिए खास प्रयास करना है. रिश्तों में जिद करने के बजाय अगर उसे आपसी बातचीत से निभाया जाये तो उस रिश्ते में ज्यादा मधुरता रहती है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. कोई बड़ी बीमारी तो नहीं लेकिन हां छोटी—मोटी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. आपको मानसिक रूप से काफी स्वस्थ्य रहने की जरूरत है. ऐसी छोटी दूरी की यात्रा का चुनाव कर सकते हैं जो आपको सुकून दे.

लकी डेट:11,12,16

कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी:इस सप्ताह आपके लिए बेहद जरूरी है. आपके ग्रह नक्षत्र बेवजह आपको परेशानी में डाल सकते हैं. दो काम करें. पहला, जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें और दूसरा किसी सरकारी कागजात पर बिना देखे हस्ताक्षर ना करें.

उपाय:इस सप्ताह आपको मां गौरी की पूजा करनी चाहिए और ललित सहस्त्रनाम का पाठ करें, इस उपाय से इन्हें अवश्य ही लाभ होगा. गुप्त नवरात्रि में पूजा मनोकामना जितनी ज्यादा गोपनीय होगी, सफलता उतनी ज्यादा मिलेगी.

3.मिथुन-इस सप्ताह बड़ी योजनाओं को पूरा होते हुए देखेंगे.पिछले समय में की गई मेहनत का शुभ परिणाम सामने आने वाला है.आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे.भूमि-संपत्ति खरीदने के योग हैं. नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

करियर: व्यापार में गुप्त शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे. सावधानी बरतें. कार्यक्षेत्र के लिए अति उत्तम सप्ताह. नये प्रोजेक्ट मिलने की पूर्ण संभावना है और अच्छी बात कि आपको सफलता भी प्राप्त होगी. उच्च अधिकरियों द्धारा प्रोत्साहन प्राप्त होगा.

रिलेशनशिप: कभी—कभी रिश्तों में जरूरत होती है ज्यादा गहराई से जुड़ने की. आपके आस-पास जो रिश्ते हैं उनसे मिलें, उनके साथ समय व्यतीत करें और उन्हें समझने की कोशिश करें. आपके लिये इस बार रिश्तों को समझने और जानने का सप्ताह है.

हेल्थ: इस सप्ताह चिंता आपकी अस्वस्थता का सबसे बड़ा कारण बनकर खड़ा है. बेहतर होगा सब कुछ समय पर छोड़ दें और आप अपनी दिनचर्या पर ध्यान दें. मधुमेह जातक इस सप्ताह उत्तम स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे. बस आपने अभी जो अपनी दिनचर्या बना कर रखी है उसी का अनुसरण करते जाएं.

लकी डेट:11,12,16

कलर: भूरा, नारंगी,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: जिंदगी में पैसा बहुत कुछ होता है, लेकिन सब कुछ नहीं. खुद को बदलने का विचार त्याग दें, क्योंकि आप जैसे हैं, लोग आपको वैसे ही पसंद करते हैं. हां, अगर किसी से कुछ सीखने का मौका मिले तो वह मौका हाथ से जाने ना दें.

उपाय:इस सप्ताह नवरात्रि में देवी यंत्र स्थापित कर मां ब्रह्मचारिणी की उपासना करें. साल में दो बार गुप्त नवरात्रि आती हैं- माघ शुक्ल पक्ष में और आषाढ़ शुक्ल पक्ष में इस प्रकार कुल मिलाकर साल में 4 बार नवरात्रि आती है.

4.कर्क-इस सप्ताह मानसिक झंझावातों में कमी आएगी. माता दुर्गा की कृपा से शत्रुओं का नाश होगा और जीत आपकी होगी. संयम और धैर्य का शुभ फल मिलेगा.जीवन का श्रेष्ठ समय प्रारंभ होने वाला है.अपने विचार शुद्ध रखें. विवादों से दूर रहें.

करियर-बिजनेस : कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां बनती रहेंगी, जिसका लाभ आपको सप्ताह के अंत तक प्राप्त होगा. यह सप्ताह आपके लिए अति शुभ फल प्रदान करने वाला साबित होगा. भाग्योदय के भी योग बन रहे हैं. व्यापार में जिम्मेदारियों की तरफ और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है.

रिलेशनशिप: कभी—कभी अपने विचारों को नजरअंदाज कर दूसरों के विचारों को भी सुनना चाहिए. उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि स्थिति चाहे जैसे भी हो आप हमेशा साथ हैं. बस इस बात को समझें और अपने दांपत्य जीवन में अमल करें. यह सप्ताह दाम्पत्य जीवन के लिए मिलाजुला रह सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना है. वैसे तो आप उत्तम स्वास्थ्य का अच्छे से आनंद ले सकेंगे, लेकिन इसके बावजूद खाने—पीने में कोई कमी नहीं रखनी है. क्योंकि इस सप्ताह काम का दबाव आप पर अत्यधिक रहने वाला है.

लकी डेट:10,13,14

कलर:पीला,लाल,मैरून

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: सब कुछ आपके अनुसार हो रहा हो तो इसका मतलब यह नहीं कि आप चीजों को वैसे ही आने दें, जैसी वो आ रही हैं. अपना नियंत्रण बनाए रखें और कोशिश यही करें कि दूसरे आपकी भावनाओं से आहत ना हों.

उपाय:इस सप्ताह आप मां शैलपुत्री की पूजा व लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें, इससे आपके घर में शांति आएगी साथ ही आपके धन-मान में भी विद्धी होगी.

5.सिंह-इस सप्ताह आपके निर्णय को सर्वत्र सराहना मिलेगी. सूर्य देव की कृपा से पद-प्रतिष्ठा और सम्मान में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में प्रमोशन केस्वास्थ्य बेहतर रहेगा. मा साथ स्थानांतरण हो सकता है.आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार आएगा.नई योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करेंगे.

करियर-बिजनेस:इस सप्ताह व्यापार में इस समय आपको नयी कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. साथ ही व्यापार में अभी अधिक निवेश करने से भी बचें. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको अनेक उलझनों से गुजरना पड़ सकता है, लेकिन अपने सकारात्मक व्यवहार के चलते आप अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकने में सफल होंगे.

रिलेशनशिप:इस सप्ताह जीवनसाथी को अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता प्राप्त होगी. जिसका पूरा श्रेय आपके द्वारा एक दूसरे पर विश्वास और रिश्तों की मजबूत डोर है. इस विश्वास को बरकरार रखें. दाम्पत्य जीवन के लिए एक बेहतरीन सप्ताह.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो सकता है. एक बीमारी खत्म होगी तो कुछ दिन बाद दूसरी बीमारी आपको परेशान कर सकती है. अचानक पेट में असहनीय दर्द उठने से आप काफी परेशान रहेंगे. डॉक्टर से परमार्श अवश्य लें. महिला जातक इस सप्ताह अधिक कार्य करने से बचे.

लकी डेट:12,13,14

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: समय है फैसले का. धैर्य के साथ बिना जल्दबाजी के वही विकल्प चुनें, जिसमें आपको दीर्घकालिक फायदा हो. ध्यान रखें कि यह जिंदगी सिर्फ आपकी नहीं है और आपके फैसले का असर कई लोगों पर पड़ता है.

उपाय:इस सप्ताह शुक्रवार के दिन प्रातः काल तीन कुंवारी कन्याओं को निमंत्रण दें. घर बुलाकर उन्हें स्नेहपूर्वक भरपेट खीर खिलाएं. इसके बाद उन्हें वस्त्र और दक्षिणा देकर पैर छूकर आशीर्वाद लें. आपको ऐसा लगातार तीन शुक्रवार करना है.

6.कन्या-इस सप्ताह आर्थिक दृष्टि से सप्ताह लाभदायक है. अनेक माध्यमों से पैसों की आवक होगी. पुरानी बचत योजनाओं से लाभ अर्जित करेंगे. नौकरी में स्थानांतरण की स्थिति बन रही है.

उच्चाधिकारियों से सामंजस्य बनाकर रखें. पारिवारिक स्थिति बेहतर रहेगी. यात्राएं करनी पड़ेंगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. इस सप्ताह कोई नया कार्य प्रारंभ करें. अगले सप्ताह से लाभ मिलने लगेगा.

करियर/बिजनेस : कभी-कभी हमें अचानक से ऐसे अवसर प्राप्त हो जाते हैं, जिसका इंतजार हमें काफी लंबे समय से होता है. इस सप्ताह आपको भी ऐसा ही अवसर मिलने वाला है, जिसमें अपने अनुभव को आप प्रदर्शित कर सकेंगे. जरूरत है तो बस उस एक मौके को पहचानने की.

रिलेशनशिप: रिश्तों में निकटता के लिए बेहतर यही होगा कि जो गलत लग रहा है उसे खुल कर सामने वाले के सामने रखें. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपको किसी की कोई बात पसंद नही आ रही है और आप उसे बर्दाश्त करते जा रहे हैं. ऐसा करने से सिर्फ आप अपना ही नुकसान करेंगे.

हेल्थ: तनावपूर्ण जीवनशैली से इस सप्ताह आपको बचना है. काम के साथ—साथ स्वयं के लिए भी कुछ समय निकालना है. जीवन में सकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें. इस सप्ताह आप वही कार्य करें जिससे आपको खुशी मिलती है.

लकी डेट:11,12,16

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: व्यर्थ की बहस से आपको आत्मिक सुख तो मिल सकता है, लेकिन इसका आपकी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, इसका भी विश्लेषण कर लें. इस सप्ताह बिना मांगे ना तो किसी को सलाह दें, ना ही किसी व्यर्थ के विवाद का हिस्सा बनें.

उपाय:इस सप्ताह शुक्रवार के दिन ‘श्री यंत्र’ जिसे लक्ष्मी के प्रतीक यंत्र माना जाता है, इसे घर ले आएं अथवा यदि घर में पहले से मौजूद है तो उसे शुक्रवार को शुद्ध गाय के दूध से अभिषेक करें. इसके पश्चात् बचे हुए दूध को फूल के द्वारा पूरे घर में छिड़क दें. पूजन के बाद श्री यंत्र को अपने घर में तिजोरी या धन के स्थान पर रखें.

7.तुला-इस सप्ताह कुछ नया करने के लिहाज से शुभ है.अब तक जिन कार्यो की केवल योजना बना रहे थे उन्हें अब साकार करने का समय आ गया है. देर न करें कार्य प्रारंभ करें.मुकदमों में जीत,शत्रुओं की हार होगी.अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करें.आजीविका की समस्या दूर होगी.पैसों की आवक होगी.

करियर/ बिजनेस: जल्दबाजी में काम करने से आपको काफी नुकसान हो सकता है. इस सप्ताह आपको धैर्य से हर कार्य करने की आवश्यकता है. व्यापार में अगर पार्टनरशिप में काम करने के बारे में सोच रहे है तो इससे पहले किसी बड़े से सलाह-मशविरा अवश्य करें. नई योजना पर आपको अभी और कार्य करने की आवश्यकता है.

रिलेशनशिप : प्रेम के मामले आप बहुत ही ईमानदार हैं और अपने साथी का हर मोड़ पर साथ देने के लिये हमेशा तैयार रहते हैं. अपनी इसी खूबी की वजह से दापंत्य जीवन में मधुरता का आनंद ले सकेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वयं पर विशेष रूप से ध्यान देना है. खान-पान में की गयी लापरवाही के चलते गले से संबंधित बीमारी परेशान कर सकती है. इसकी वजह से पूरे सप्ताह आपको कुछ भी खाने में तकलीफ होगी. जिन्हें हाई बीपी है वह अपने क्रोध पर संयम रखें.

लकी डेट:11,12,16

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह खुद को परफेक्ट ना मानिए, क्योंकि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सीखते रहना बेहद जरूरी है. लोग भी आपकी इसी आदत के कारण आपके कायल हैं. इस सप्ताह आप पर वरिष्ठों की नजर है, उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें.

उपाय: इस सप्ताह शत्रु और कर्जे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 9 दिन के समक्ष गुग्गल की सुगंध वाला धूप जलाएं.

9.धनु-इस सप्ताह धैर्य और संयम का फल अब मिलने वाला है. इस सप्ताह बड़े कार्य संपन्न होंगे. रूका हुआ पैसा मिलेगा. कर्ज चुकाने की स्थिति में आ जाएंगे. घर-परिवार में नया वाहन, भूमि, भवन खरीदी जाएगी.सब जगह सामंजस्य और सौहा‌र्द्रपूर्ण माहौल बना रहेगा. खुशियां आएंगी.

करियर बिजनेसः नये प्रोजेक्ट पर काम करने हेतु बाहर जाना पड़ सकता है. सहकर्मी की पूरी कोशिश होगी नये प्रोजेक्ट में बाधा डालने की. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में संघर्ष के दौर से गुजरने के बाद ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आपको सावधानी से हर कार्य करना होगा. व्यापार में रुका धन प्राप्त हो सकता है, जिससे मन में खुशी होगी.

रिलेशनशिपः अगर हम चिंता की बजाय उसके उपाय पर विचार करें तो वह कार्य अवश्य सफल होता है. इस सप्ताह आपको भी यही करना है. परिवार में किसी के भविष्य को लेकर चिंता के बजाय बेहतर होगा उचित उपाय पर विचार करें.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको मानसिक तनाव कम लेना है. ऐसे लोगों के संपर्क में रहना है जिससे आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो, क्योंकि इस समय आपका शांत होकर रहना अति आवश्यक है. समय से नींद और भोजन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

लकी डेट:10,13,14

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: आपकी एक अच्छी आदत है कि आप अपने आसपास की चीजों को लेकर सतर्क रहते हैं. इस सप्ताह इस आदत की सख्त जरूरत है आपको, क्योंकि ग्रह नक्षत्र ऐसा संयोग बना रहे हैं कि शत्रुपक्ष आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

उपाय: गुरुवार के दिन घी का दीप जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करें और केला, चना, गुड़, बेसन के लड्डू और शक्कर का भोग लगाएं. पूजा के बाद प्रसाद लोगों में बांट दें. गुरुवार को हल्दी या केसर का तिलक जरूर लगाएं.

10.मकर-इस सप्ताह अपने निजी संबंधों का लाभ कार्यो पर देखने को मिलेगा.तरक्की की स्थितियां बन रही हैं बस आपको अपना अंतर्मुखी स्वभाव छोड़ना होगा.खुलकर अपनी बात रखें फायदे में रहेंगे.पैसों की आवक भरपूर रहने से मन प्रसन्न रहेगा.कर्ज मुक्ति होगी. पर्यटन मनोरंजन की योजना बनेगी.मौके का लाभ उठाएं.

करियर बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आगे बढ़कर हर कार्य को पूर्ण करने पर जोर दें. संभव है कि शत्रु पक्ष आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपनी मजबूती के लिये सहकर्मियों से सकारात्मक रिसपॉन्स करने की कोशिश करें.

रिलेशनशिप: आपकी कोशिश रहती है कि आपकी वजह से किसी को कोई कष्ट न हो. लेकिन हर किसी को खुश कर पाना संभव नहीं है. इसलिये अपने आपको पहले से ही हर स्थिति के लिये तैयार रखें. आप जितनी खूबसूरती से रिश्तों को सहेज कर रखते हैं, उससे आपके अपने काफी प्रभावित होते हैं.

हेल्थ: यह सप्ताह आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है. पिछली सभी बीमारियों से इस सप्ताह आपको राहत प्राप्त होगी और आप बिना किसी छोटी सी बीमारी के भी पूरे सप्ताह आनंद के साथ व्यतीत करेंगे. बस इस समय आप एक कोशिश अवश्य करें कि एक साथ ज्यादा काम करने से बचें.

लकी डेट:11,12,16

कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: फिलहाल आपको किसी की जरूरत नहीं, लेकिन आपकी बहुत लोगों को जरूरत है. इन्हें पहचानें और उनके साथ समय बिताएं. जहां जरूरी ना हो, इस सप्ताह अपनी सलाह देने से बचें, क्योंकि ये जिंदगी में कड़वाहट पैदा कर सकता है.

उपाय: सोमवार के विशेष दिन शिवजी को दूध और जल से अभिषेक करें और बिल्व पत्र चढ़ाएं. दूध और चावल का दान अवश्य करें. सोमवार के दिन सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामान दान करें. सुहाग के सामन में लाल चुड़ियां, कुमकुम और लाल साड़ी का दान करें.

11.कुम्भ-इस सप्ताह आपके सारे शुभ संकल्प साकार होने जा रहे हैं.पिछले सप्ताहों की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इस बार कुछ बेहतर करने की स्थिति बनेगी.आर्थिक लाभ की संभावना है.बचत और निवेश से बड़ा लाभ अर्जित करेंगे.अटके हुए काम पूरे होंगे.

करियर/बिजनेस: कार्यक्षेत्र से संबंधित आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. यह समय है आपको अपने धैर्य और दृढ़ निश्चय को और भी मजबूती के साथ रखने का. इस सप्ताह आपको मानसिक रूप से काफी मजबूत रहने की जरूरत है.

रिलेशनशिप : अपनी वाणी ऐसी रखने की कोशिश करें जिससे सभी रिश्ते आपके और करीब आ सकें. आपको यह समझना होगा कि आपके आस—पास जो रिश्ते हैं वही आपकी असली ताकत हैं. बेहतर होगा इसे और भी मजबूती देने का प्रयास करें.

हेल्थः इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है. पुरानी बीमारी तो तकलीफ दे ही सकती है साथ ही नयी बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है. अचानक चक्कर आना और सिर में दर्द बना रहा सकता है. बाएं कान का दर्द असहनीय होने से परेशान रहेंगे.

लकी डेट:11,12,16

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी:इस सप्ताह सब कुछ आपके अनुसार चल रहा है, तो इसका यह मतलब नहीं कि चीजें अपने स्वचालित मोड में आ गई हैं. यह आपके ही प्रयास के कारण हुआ है, इसलिए इस सप्ताह हाथ पर हाथ धरे ना बैठें, बल्कि एक्शन में आएं.

उपाय:इस सप्ताह रविवार को काले कुत्ते को रोटी, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना डालें. रविवार के दिन तेल से बने पदार्थ गरीब व्यक्ति को खिलाएं.शुक्रवार के दिन चावल और दूध से बनी खीर मां लक्ष्मी को शाम के वक्त भोग लगाएं.

12.मीन-इस सप्ताह कुछ नया करने का विचार है तो अवश्य करें भाग्य साथ देगा.मन में उत्साह बना रहेगा.आय में वृद्धि होगी. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी.कार्यक्षेत्र का वातावरण अनुकूल रहेगा.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपकी शुरुआत काफी अच्छी साबित होगी. सप्ताह के मध्य में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन खुशी की बात है कि आप धैर्यपूर्वक इसका हल भी निकालने में सफल होंगे. व्यापार में इस सप्ताह आपको मनमुताबिक लाभ प्राप्त हो सकता है. लेकिन दुविधापूर्वक कार्यों और पैसों के लेन-देन में पूरी तरह सावधानी रखें.

रिलेशनशिप:इस सप्ताह अगर क्रोध आए तो उस समय शांत रहना बेहतर होता है. क्योंकि क्रोध में बोले गये शब्द हमेशा ही कटू होते हैं और रिश्तों में दूरियां बनाने के लिए काफी होते हैं. वाणी में सयमं रखने की कोशिश करें और हर स्थिति को समझने का प्रयास करें. रिश्तों में अहं को दूर रखें.

हेल्थ:इस सप्ताह स्वास्थ्य के हिसाब से यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा बुरा नहीं है लेकिन फिर भी आपको सचेत रहने की आवश्यकता है. तनाव एवं अधिक कार्य के दबाव के चलते आप मानसिक रूप से खुद को अस्थिर महसूस कर सकते हैं, जिससे आपके खाने में रुचि कम हो सकती है.

लकी डेट:10,13,14

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी:इस सप्ताह निराशा को स्वयं पर हावी ना होने दें. एक साथ कई सारी बातों से दिमाग को परेशान होने से बचाएं. लोगों से मिलना-जुलना उनसे बातें करना शुरू करें. खुद को बांधने की बजाय खुलने की कोशिश करें.

उपाय:इस सप्ताह शुक्रवार को घर में स्थायी सुख-समृद्धि हेतु पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालें. गुरुवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी (दो मुख वाला) दीपक जलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें