24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Bhajan, Song, Geet, Bhakti : निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के सुपरहिट भोजपुरी भजन सुनकर हो जाएंगे मगन, यहां देखें फेमस भक्ति सॉन्ग

Sawan 2020, Bhojpuri Bhajan, Song, Geet, Bhakti : सावन चल रहा है.. जहां बारिश की रिमझिम बूंदों ने शिव भक्तों को राहत पहुंचाई है, वहीं अब यूट्यूब पर भी पवन सिंह (Pawan singh), खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav), रितेश पांडे (Ritesh pandey), निरहुआ (Nirahua) और प्रमोद प्रेमी, अक्षरा सिंह (Akshara singh), अम्रपाली दुबे (Amrapali dubey) जैसे हिट सिंगरों के कांवर गीत छा गए हैं. इन गानों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Sawan Special Superhit Bhojpuri Kanwar Bhajan: सावन चल रहा है.. जहां बारिश की रिमझिम बूंदों ने शिव भक्तों को राहत पहुंचाई है, वहीं अब यूट्यूब पर भी पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे, निरहुआ और प्रमोद प्रेमी, अक्षरा सिंह, अम्रपाली दुबे और प्रियंका सिंह जैसे हिट सिंगरों के कांवर गीत छा गए हैं. इन गानों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में आज आपके लिए हम सावन के दूसरे सोमवार पर टॉप 10 भोजपुरी कांवर गीत लेकर आए हैं, जो लोगों के बीच धूम मचाए हुए हैं…

भोजपुरी कई शिव गीत काफी लोकप्रिय हैं. जिनमें खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अक्षरा सिंह, प्रियंका सिंह, अनु दुबे के गानों को काफी पसंद किया गया है. ‘गउरा हो हँसि देना’ इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. जिसमें वो शिव के भेष में नजर आ रहे हैं और अपनी पत्नी यानी माता पार्वती को मना रहे हैं. इस गीत को यूट्यूब पर 22,990,098 बार देखा जा चुका है.

पवन सिंह और अम्रपाली दुबे का कई भोजपुरी शिव गीत काफी लोकप्रिय हैं. इसी में एक ‘शिव जगत नहीं’ सुपरहिट काॅवर गीत है., जो इस समय यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. इस शिव भजन को पवन सिंह और अम्रपाली दुबे ने गाया है. इस गीत को यूट्यूब पर 12,295,212 बार देखा और सुना जा चुका है.

‘महादेव का दिवाना’ इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने में पवन सिंह महादेव का दिवान है. भर सावन सुन तु नजर नहीं आना तेरा बाबू हो चुका है महादेव का दिवाना… इस गाने को यूट्यूब पर 3,631,229 देखा और सुना गया है.

खेसारी लाल का शिव कॉवरियां गीत इस समय यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. इस गीत को अब तक यूट्यूब पर 6,198,032 बार देखा और सुना जा चुका है. इस गाने में भोले जी के बरात का बखान खेसारी लाल कर रहे है…

दिनेश लाल निरहुआ और अम्रपाली दुबे इस शिव भजन को गाया है. इस गाने में निरहुआ भगवान शिव के वेश में दिख रहा है. वहीं अम्रपाली दुबे देवघर जाने के लिए मना रही है. अम्रपाली दुबे इस गीत के माध्यम से कह रही है कि बलमु कॉवर का पावर दिखा द ना… इस गाने को अब तक 76,061,153 यूट्यूब पर देखा और सुना जा चुका है.

https://www.youtube.com/watch?v=-Ut9X8VUnII
हम बनारसी है गुरु, हम पर भोलेनाथ की साया है…

अक्षरा सिंह का यह शिव भजन यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है. चुम लो चरण भोले नाथ का इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 468,559 बार देखा और सुना जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें