Sawan 2021 Date: अगले सप्ताह शुरू हो रहा सावन माह, पहली और आखिरी सोमवारी कब, देखें श्रावण शिवरात्रि पूजा विधि

Sawan 2021 Start Date And End Date, Shravan Month 2021, Shivratri Puja Vidhi, Shubh Muhurat: हिंदू पंचांग के मुताबिक पांचवा महीना सावन महीना कहलाता है. जिसे सावन माह के नाम से भी जाना जाता है. पूरा माह भगवान शिव को समर्पित होता है. हर सोमवार का अपना महत्त्व होता है. इस बार 24 जुलाई से आषाढ़ माह की समाप्ति और 25 जुलाई से सावन मास आरंभ हो रहा है जो 22 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल 4 सोमवार पड़ने वाले हैं. कहा जाता है कि कुंवारी कन्याएं इस दौरान योग्य वर की प्राप्ति के लिए विशेष रुप से पूरे सावन पूजा करती हैं. आइए जानते हैं सभी सोमवारी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि के बारे में....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2021 7:30 AM
an image

Sawan 2021 Start Date And End Date, Shravan Month 2021, Shivratri Puja Vidhi, Shubh Muhurat: हिंदू पंचांग के मुताबिक पांचवा महीना सावन महीना कहलाता है. जिसे सावन माह के नाम से भी जाना जाता है. पूरा माह भगवान शिव को समर्पित होता है. हर सोमवार का अपना महत्त्व होता है. इस बार 24 जुलाई से आषाढ़ माह की समाप्ति और 25 जुलाई से सावन मास आरंभ हो रहा है जो 22 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल 4 सोमवार पड़ने वाले हैं. कहा जाता है कि कुंवारी कन्याएं इस दौरान योग्य वर की प्राप्ति के लिए विशेष रुप से पूरे सावन पूजा करती हैं. आइए जानते हैं सभी सोमवारी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि के बारे में….

सावन माह का महत्व

  • शिव भक्तों की सभी मुरादें इस महीने पूरी होती है.

  • स्मा व्रत करने से फल. तुरंत मिलता है.

  • विवाह में विवाह संबंधी समस्याएं समाप्त होती है.

  • खासकर कुंवारी कन्याएं. स्मार्ट युवर के लिए. उपवास रखती है.

  • इस माह विधि पूर्वक पूजा पाठ करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

कब पड़ रहा है पहला और आखिरी सोमवार

  • पहला सोमवार: 26 जुलाई 2021 को

  • दूसरा सोमवार: 2 अगस्त, 2021 को

  • तीसरा सोमवार: 9 अगस्त 2021 को

  • चौथा सोमवार: 16 अगस्त 2021 को

सावन मास कब से कब तक?

  • आषाढ़ माह की समाप्ति: 24 जुलाई 2021, शनिवार को

  • श्रावण माह आरंभ: 25 जुलाई 2021, रविवार

  • श्रावण माह समाप्त: 22 अगस्त 2021, रविवार

  • पहली सावन माह की सोमवारी: 26 जुलाई 2021 को

  • आखिरी सावन माह की सोमवारी: 16 अगस्त 2021 को

Also Read: Rashifal: कर्क, तुला समेत इन राशि की लड़कियां रिश्तों के प्रति होती है बेहद ईमानदार, रोमांटिक होता है स्वभाव
सावन शिवरात्रि कब

सावन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि व्रत रखा जाएगा. इस बार सावन शिवरात्रि व्रत 6 अगस्त 2021, शुक्रवार को पड़ रहा है.

  • सावन शिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त, तिथि

  • चतुर्दशी तिथि आरंभ: 6 अगस्त 2021, शुक्रवार को शाम 6 बजकर 28 मिनट से

  • चतुर्दशी तिथि समाप्त: 7 अगस्त 2021 की शाम 7 बजकर 11 मिनट तक

  • सावन शिवरात्रि तिथि: 6 अगस्त 2021, शुक्रवार

  • निशिता काल पूजा मुहूर्त आरंभ: 7 अगस्त 2021, शनिवार की सुबह 12 बजकर 06 मिनट से

  • निशिता काल पूजा मुहूर्त समाप्त: 7 अगस्त 2021, शनिवार की दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक

  • शिवरात्रि व्रत पारण मुहूर्त: 7 अगस्त की सुबह 5 बजकर 46 मिनट से दोपहर 3 बजकर 45 मिनट तक

Also Read: Horoscope Today 12 July 2021: मिथुन, धनु, कुंभ राशि को मिलेगा मनचाहा फल, देखें मेष से मीन तक का आज का राशिफल
सावन शिवरात्रि पूजा विधि

  • चतुर्दशी तिथि प्रात: जल्दी उठकर, स्नानादि करें.

  • भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करें, व्रत संकल्प लें

  • भोलेनाथ को समक्ष धूप, दीपक प्रज्वलित करें

  • शिव शंभू के मंत्रों का उच्चारण करें

  • उन्हें 1001 बेलपत्र अर्पित करें

  • जल या दूध, दही से रुद्राभिषेक करें

  • धतूरा, भांग, गुड़, पुआ, हलवा, दूध से बनी मिष्ठान चढ़ाएं

Posted By: Sumit Kumar Verma

Exit mobile version