Loading election data...

Sawan 2022 Date: कब शुरू हो रहा शिव का महीना सावन मास, जानें इस माह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की सूची

Sawan 2022 Date: सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई से शुरू हो रही है. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की उपासना करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. साथ ही सावन के महीने में शिव भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 6:00 AM
an image

हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई से शुरू हो रही है. सावन महीना 12 अगस्त तक चलेगा. सावन माह के शुरू होते ही हिंदू धर्म में कई व्रत और त्योहार की शुरुआत हो जाती है. सावन माह में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजन-अर्चन की जाती है. सावन माह में भगवान शिव का पूजन करने से विशेष फल मिलता है. भगवान शिव की पूजन स्त्री तथा पुरुष दोनों बड़े श्रद्धा भाव से करते है. साथ ही सभी मनोकामनाएं की पूर्ति होती है.

इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ेगा

इसके साथ ही इस महीने में भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक रक्षा बंधन का भी त्योहार है. वहीं, सुहागिन महिलाओं का प्रमुख पर्व हरियाली तीज इसी माह में है. इसके अलावा सावन माह के सोमवार कुंवारी लड़कियां के लिए काफी खास माना जाता हैं. इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की उपासना करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. साथ ही सावन के महीने में शिव भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. ऐसे में देखा जाए तो इस माह में कई धार्मिक पर्व मनाए जाते हैं.

सावन माह की व्रत और त्योहार की पूरी सूची

14 जुलाई, गुरुवार, कांवड़ यात्रा

15 जुलाई, शुक्रवार, जया पार्वती व्रत जागरण

16 जुलाई, शनिवार, जय पार्वती व्रत समाप्त, कारक संक्रांति, संकष्टी चतुर्थी

20 जुलाई, बुधवार बुध अष्टमी व्रत, कालाष्टमी

24 जुलाई, रविवार वैष्णव कामिका एकादशी, कामिका एकादशी, रोहिणी व्रत

25 जुलाई, सोमवार प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत

26 जुलाई, मंगलवार मासिक शिवरात्रि

28 जुलाई, गुरुवार अमावस्या, हरियाली अमावस्या

31 जुलाई, रविवार, हरियाली तीज

01अगस्त, सोमवार, चतुर्थी व्रत, सोमवार व्रत

02 अगस्त, मंगलवार, नाग पंचमी

03 अगस्त, बुधवार, षष्ठी

05 अगस्त, शुक्रवार, दुर्गा अष्टमी व्रत

08 अगस्त, सोमवार, श्रवण पुत्रदा एकादशी

09 अगस्त, मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत

11 अगस्त, गुरुवार, पूर्णिमा व्रत, श्री सत्यनारायण पूजा, रक्षा बंधन, श्री सत्यनारायण व्रत

12 अगस्त, शुक्रवार, नराली पूर्णिमा, पूर्णिमा, वरलक्ष्मी व्रत

जानें कब है सावन सोमवार

सावन का पहला सोमवार- 18 जुलाई

सावन का दूसरा सोमवार- 25 जुलाई

सावन का तीसरा सोमवार- 01 अगस्त

सावन का चौथा सोमवार- 08 अगस्त

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Exit mobile version