13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan Somwar 2022: तीसरा सावन सोमवार आज, इस विधि से करें शिव पूजा, श्रावण मास की अंतिम सोमवारी 8 अगस्त को

Sawan Third Somwar 2022: सावन महीने की तीसरी सोमवारी आज 1 अगस्त को है. भगवान शिव का प्रिय महीना सावन में सोमवार पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन दूध, जल और बेलपत्र से भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहा वरदान मिलता है.

Sawan Third Somwar 2022: सावन महीने का तीसरा सोमवार आज, 1 अगस्त को है. सावन महीना (Sawan Month 2022) हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस पूरे महीने में हर दिन भगवान शिव (Lord Shiv) की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना शिव का महीना होता है. इस साल सावन का महीना जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक है. जानें सावन सोमवार पूजा विधि और सावन 2022 का अंतिम (Sawan 2022 Last Somwar) सोमवार कब है?

सावन में इन चीजों से करें भगवान शिव का अभिषेक

  • शुद्ध जल- धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन में शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

  • गन्ने का रस- सावन में गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है.

  • शुद्ध जल- धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन में शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

  • गन्ने का रस- सावन में गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है.

  • दूध- सावन सोमवार को दूध से भगवान शिव का अभिषेक करने से संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है.

  • दही- सावन सोमवार के दिन दही से भगवान शिव का अभिषेक करने पर शिव जी की कृपा से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

  • घी- सावन में गाय के घी से शिवजी का अभिषेक करना शुभ माना गया है. माना जाता है कि सावन सोमवार को घी से भगवान शिव का अभिषेक करने से सेहत से संबंधी समस्या दूर होती है.

  • गंगाजल- सावन सोमवार को गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करना बेहद शुभ माना गया है. माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

सावन सोमवार पूजा- विधि

  • सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.

  • घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.

  • सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.

  • शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.

  • भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.

  • भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.

  • भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.

  • भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.

Also Read: Happy Sawan Somvar 2022 Wishes: ओम नम: शिवाय…सावन की तीसरी सोमवारी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
सावन 2022 का अंतिम सोमवार कब है ?

सावन 2022 का चौथा और अंतिम सोमवार 8 अगस्त को है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें