Sawan Shivratri 2023: इस बार की सावन की शिवरात्रि है खास, करें ये खास उपाय, मिलेगा लाभ
Sawan Shivratri 2023: 15 जुलाई शनिवार को सावन शिवरात्रि है, इस दिन 2 बड़े ही दुर्लभ संयोग बन रहे है, जिसका कई जातकों को बहुत ही शुभ फल मिलेगा.कहते है सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पर विशेष फल प्राप्त होता है.
Sawan Shivratri 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. 15 जुलाई शनिवार को सावन शिवरात्रि है, इस दिन 2 बड़े ही दुर्लभ संयोग बन रहे है, जिसका कई जातकों को बहुत ही शुभ फल मिलेगा.कहते है सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पर विशेष फल प्राप्त होता है.
सावन मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त
प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. सावन माह की चतुर्दशी 15 जुलाई को संध्याकाल 8 बजकर 32 मिनट से शुरू हो रही है. अगले दिन 16 जुलाई को रात 10 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी.
मासिक शिवरात्रि पर बनेंगे 2 योग
पंचांग के अनुसार, सावन की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन पड़ती है, इस साल 15 जुलाई 2023, शनिवार के दिन चतुर्दशी तिथि पड़ेगी,चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि कहा जाता है. 15 जुलाई रात 8:32 बजे चतुर्दशी तिथि का आरंभ हो जाएगा और 16 जुलाई रात 10:08 बजे इसका समापन होगा. इस बार सावन शिवरात्रि पर दो शुभ योग बन रहे हैं, जिसमें वृद्धि और ध्रुव योग शामिल हैं. वही इस दिन मृगशिरा नक्षत्र भी बन रहा है. इस दौरान भोलेनाथ की पूजा करना बेहद फलदायी होगा.इसका लाभ कुंभ, मीन, कर्क वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बहुत ही फलदायी होगा.
शिवरात्रि पर करें ये खास उपाय, मिलेगा लाभ
धन की प्राप्ति के लिए दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें और फिर जल धारा अर्पित कर प्रार्थना करें. संतान के लिए शिव लिंग पर घी अर्पित कर जल की धारा अर्पित करें और प्रार्थना करें .विवाह के लिए शिवलिंग पर 108 बेल पत्र अर्पित करें और हर बेल पत्र के साथ “नमः शिवाय” का जाप करें.
सावन शिवरात्रि का महत्व
भगवान शिव की प्रसन्नता हासिल करने के लिए शिवरात्रि का दिन बेहद खास माना जाता है. कहते हैं इस दिन शिव का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन व्रत-पूजन करने से मनचाहा वर भी मिलता है. शिवरात्रि व्रत हर तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला व्रत माना गया है.