15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan Somwar 2023: अधिकमास का पहला सोमवार पर बन रहा अद्भुत संयोग, इस दिन ये चीजें अर्पित करने से चमकेगी किस्मत

Sawan Somwar 2023: सावन का तीसरा सोमवार व्रत और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत 24 जुलाई को है. इस दिन रवि योग समेत 3 शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन जो लोग रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं, उनके लिए शुभ समय है.

Sawan Somwar 2023: भगवान शिव का प्रिय सावन का पावन महीना (Sawan 2023) चल रहा है. अधिकमास (मलमास) होने के कारण इस बार सावन मास पूरे 58 दिनों का है, जो 30 अगस्त तक चलेगा. इस बार सावन में 8 सोमवार हैं, चार सोमवार सावन मास का और चार अधिकमास का सोमवार हैं. जिनमें से दो सावन का सोमवार बीत चुके हैं और 6 अभी बाकी हैं. 24 जुलाई 2023 को सावन का तीसरा सोमवार है और अधिकमास का पहला सोमवार है.

सावन का तीसरा सोमवार पर बन रहा तीन शुभ योग

सावन का तीसरा सोमवार व्रत और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत 24 जुलाई को है. इस दिन रवि योग समेत 3 शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन जो लोग रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं, उनके लिए शुभ समय है. इस दिन शिववास प्रिय गण नंदी के साथ है. जिससे शिववास योग बन रहा है. सावन सोमवार पर व्रत रखने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होते हैं. इस दिन शिवालयों में दर्शन और पूजा की जाती है. मान्यता है कि सावन सोमवार को शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से मनचाहा फल शिवजी देते हैं.

अधिकमास का पहला सोमवार पर बन रहा अद्भुत योग

अधिकमास के पहले सोमवार पर अद्भुत योग बन रहा है. सावन के तीसरे सोमवार और अधिकमास के पहले सोमवार पर खास संयोग बन रहा है. रवि और शिव योग भक्तों के लिए अमृत काल के समान है. शिव योग में पूजा से हर काम में सफलता मिलती है. वहीं, रवि योग में अमंगल की स्थिति भी मंगल में बदल जाती है.

  • शिव योग का समय – 23 जुलाई, दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से लेकर 24 जुलाई 2023 दोपहर 02 बजकर 52 मिनट तक

  • रवि योग का समय – 24 जुलाई 2023 की सुबह 05 बजकर 38 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 12 मिनट तक

Also Read: Sawan Purnima 2023: अधिकमास पूर्णिमा और सावन पूर्णिमा कब है, रक्षाबंधन को लेकर यहां करें कंफ्यूजन दूर
तीन शुभ योग में अधिकमास का पहला सोमवार

24 जुलाई को सावन के तीसरे सोमवार पर श्रावण अधिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. यह तिथि दोपहर 01 बजकर 41 मिनट तक है. इस दिन रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग बन रहा है. रवि योग सुबह 05 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ हो जाएगा और यह रात 10 बजकर 12 मिनट तक है.

तीसरा सावन सोमवार 2023 रुद्राभिषेक मुहूर्त

24 जुलाई को रुद्राभिषेक के लिए आवश्यक शिववास प्रात:काल से ही है. इस दिन शिववास नंदी पर है. दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक शिववास है. ऐसे में आप सुबह से लेकर दोपहर 01:42 बजे तक रुद्राभिषेक कर सकते हैं. उसके बाद शिववास भोजन में है. ऐसे में रुद्राभिषेक नहीं करते हैं.

अधिकमास सोमवार पर 5 वस्तुओं से करें रुद्राभिषेक

सावन सोमवार को आप किन्हीं 5 वस्तुओं से रुद्राभिषेक करेंगे तो आपका भाग्य चमक उठेगा. यदि आप माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करें. धन और दौलत में वृद्धि करना चाहते हैं तो घी या शहद से रुद्राभिषेक करें. वहीं शहद से रुद्राभिषेक करते हैं तो आपको सफलता, पद, प्रतिष्ठा आदि की प्राप्ति होगी. गाय के दूध से रुद्राभिषेक करने पर जीवन में सुख और शांति मिलती है. नया भवन या वाहन सुख के लिए दही से रुद्राभिषेक किया जाता है.

(अधिकमास) सावन के तीसरे सोमवार के व्रत का नियम

  • – सूर्योदय से पहले उठ जाएं, नहाकर साफ कपड़े पहनें.

  • – सूर्योदय से पहले की गई शिवजी की पूजा बहुत ही फलदायी होती है.

  • – शिव मंदिर में जाकर दर्शन और पूजा करें.

  • – बेलपत्र, धतूरा और दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं.

  • – भगवान शिव और माता गौरी की एक साथ पूजा करें.

  • – इंद्रियों पर काबू रखें, किसी का बुरा न सोचें.

  • – संयम से रहें, सादा फलाहार करें.

  • – बालों को न कटवाएं.

Also Read: पद-प्रतिष्ठा व धन वृद्धि के लिए सावन में करें रुद्राक्ष धारण, बनेगा विवाह योग और दूर होगा पति पत्नी में क्लेश
सावन सोमवार व्रत में सावधानियां

  • – मांस, मदिरा और तामसिक भोजन से दूर रहें.

  • – न देर तक सोएं, ना ही देर से पूजा करें.

  • – शिवलिंग पर हल्दी या सिंदूर न लगाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें