अल्लाह की रहमत बरसेगी … ऐसे कहें अपनों को शब-ए-बारात मुबारक
Shab-e-Barat Mubarak 2025: शब ए बारात की इस पाक रात में मुसलमान नमाज अदा करते हैं, कुरान की तिलावत करते हैं और दान-पुण्य में भाग लेते हैं. इसे गुनाहों की माफी और रहमत की रात के रूप में भी जाना जाता है. इस अवसर पर अपने परिवार, दोस्तों और चाहने वालों को मुबारकबाद देना एक खूबसूरत रिवाज है यदि आप भी इस पाक रात पर अपने प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा सुझाए गए उद्धरणों और शायरी का उपयोग कर सकते हैं.
Shab-e-Barat 2025 Mubarak: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, शब-ए-बारात शाबान महीने की 14 और 15 तारीख के बीच की रात को मनाया जाता है. यह रात 14 तारीख की रात से आरंभ होती है और 15 शाबान की सुबह समाप्त होती है. इस वर्ष शब-ए-बारात 13 फरवरी 2025 को मनाई जा रही है. इस मुबारक रात में लोग मस्जिदों और अपने घरों में रातभर इबादत करते हैं. इस खास मौके पर आप अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को शब ए बारात की की मुबारकबाद इन खास मैसेजे के जरिए दे सकते हैं.
Shab-e-Barat 2025 Mubarak: आज की रात …
आज की रात ‘शब-ए-बारात’ 2025 है
हमारा नामा-ए-अमल तब्दील होने वाला है
इस दिन से शुरू होगा रमजान का महीना, इन कार्यों को करने से होती है मनाही
Shab-e-Barat 2025 Mubarak: अगर आप खुद को माफ
अगर आप खुद को माफ कर सकते हैं
तो आप दूसरों को भी माफ कर सकते हैं
‘शब-ए-बारात 2025
‘ आपको मुबारक हो
Shab-e-Barat 2025 Mubarak: आज की शब रौशनी
आज की शब रौशनी की जरूरत नहीं
आज चांद आसमान से मुस्कुराएगा,
तुम दुआओं का सिलसिला जारी रखना
रहमतों का गुलिस्तां जमीं पर आएगा
शब-ए-बारात मुबारक!
Shab-e-Barat 2025 Mubarak: रहमतों की आई है रात
रहमतों की आई है रात
दुआ है आप सदा रहें आबाद
दुआ में रखना हमें भी याद
मुबारक हो आपको ‘शब-ए-बारात’ 2025
Shab-e-Barat 2025 Mubarak: इस मुकद्दस रात में अल्लाह
इस मुकद्दस रात में अल्लाह आपकी तमाम दुआओं को कबूल करे,
आपकी जिंदगी को बरकतों से भर दे और आपके सारे गुनाह माफ कर दे.
शब-ए-बारात की बहुत-बहुत मुबारकबाद!
Shab-e-Barat 2025 Mubarak: हवाओं को खूशबू
हवाओं को खूशबू,
फिजाओं को मौसम चमन को गुल मुबारक हो,
आपको हमारी तरफ से शब ए बारात मुबारक हो
Shab-e-Barat 2025 Mubarak: रहमतों की है ये रात नमाजों
रहमतों की है ये रात नमाजों का रखना साथ मनवा लेना
रब से हर बात दुआओं में रखना याद
मुबारक हो आपको शब ए बारात