Shadashtak Yog 2024: बन रहा है षडाष्टक योग, ये राशियां होंगी लकी

Shadashtak Yog 2024: धनतेरस के अवसर पर सोने, चांदी, बर्तन, वाहनों और वस्त्रों की खरीदारी को बहुत शुभ माना जाता है. हालांकि, इतनी महंगी वस्तुओं की खरीद सभी के लिए संभव नहीं होती. हमारे शास्त्रों में कुछ सस्ती वस्तुओं का भी उल्लेख किया गया है, जिनकी खरीद से धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं.

By Shaurya Punj | October 21, 2024 1:39 PM

Shadashtak Yog 2024: भूमि भवन के स्वामी तथा ग्रहों के सेनापति अपने नीच राशि कर्क में प्रवेश किए है.कर्क के राशि स्वामी चंद्रमा है मंगल का उच्य राशि मकर है मकर राशि के स्वामी शनि होते है ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चंद्रमा और मंगल दोनों मित्र है मंगल कर्क राशि में तथा सिंह राशि में जब गोचर करते है इसका प्रभाव सकारात्मक होता है.ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्र के अनुसार मंगल ग्रह मेष तथा वृश्चिक राशि के स्वामी है मंगल 20 अक्तूबर को बुध की राशि मिथुन से निकलकर चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर किए है इस राशि में मंगल 07 दिसंबर 2024 तक रहेंगे आगे इस राशि में वक्री भी होंगे जो 21 जनवरी 2025 तक वक्री होकर इस राशि में रहेंगे.

मंगल के गोचर से मंगल की आठवां दृष्टि कुम्भ राशि में स्वगृही होकर शनि बैठे है उनके ऊपर बन रहा है जिसे षडाष्टक योग का निर्माण हुआ है मंगल और शनि का दृष्टी एक दुसरे पर बनना ठीक नहीं माना जाता है जो प्राकृतिक उपद्रव तथा दुर्घटना की आशंका बना रहता है मंगल और शनि एक दुसरे के नजदीक होने के कारण देश के अन्दर अंदुरूनी कलह तथा दुनिया में युद्ध जैसा हालत बन जायेगा.मंगल और शनि जब भी गोचर करते है यह दोनों ग्रह जब शुभ स्थिति में होते है तब वयोक्ति के जीवन में अच्छा प्रभाव देते हैं साथ ही देश दुनिया पर इसका असर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

शनि मंगल के योग प्रभाव

शनि तथा मंगल का योग मंगल साहसी तथा सेना ,साहस शक्ति के कारक माना जाता है.इनके दृष्टी से वयोक्ति के दाम्पत्य जीवन में परेशानी का सामना करना पद सकता है,जो लोग लिक्वीड सम्बंधित व्योपार किए है केमिकल ,दूध ,मेडिकल की व्योपार कर रहे है उनको अच्छा लाभ होगा.शनि मंगल के कारण शेयर बाजार में उतार चढ़ाव हो सकता है . बैक घोटाला, राजनितिक क्षेत्र में उतार चढ़ाव होगा.खेल तथा मनोरंजन के क्षेत्र काफी प्रभावित होगा,लेकिन देश के सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन सकती है. मंगल शनि की दृष्टि से चार राशियों को लिए बहुत उत्तम रहने वाला है.

मेष

मंगल के गोचर से मंगल शनि की दृष्टी बना हुआ है इससे बिजनेश करने वाले के लिए उत्तम रहने वाला है ,धन धन्य की वृद्धि होगी नए परियोजना पर कार्य कर रहे है उसमे आपको लाभ मिलेगा,नए व्योपार की प्लान किए है उसमे आप सफल होंगे.नौकरी पेशा में अधिकारी का सहयोग मिलेगा आप कार्य क्षेत्र में उर्जा के साथ कार्य करेगे,रुका हुआ धन वापस मिलेगा. दाम्पत्य जीवन में मिलाजुला रहने वाला है.

तुला


मंगल शनि की युति के कारण तुला राशि वाले के जीवन में सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा जो लोग आर्थिक स्थिति से परेशान थे वह मजबूत स्थिति में दिखाई देंगे.नए -नए यात्रा बनेगा उससे लाभ होगा. व्यापार ठीक चलेगा मंगल शनि के कारण आपका भाग्य साथ देगा रिश्तेदार से आपको सहयोग मिलेगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा, अगर गंभीर बीमारी से परेशान है उनका स्वास्थ्य में सुधार होगा.

सिंह

सिंह राशि के लोग को मंगल और शनि की युति के कारण करियर में सफलता मिलेगा.नौकरी में उन्नति होगा, व्यापार में खूब लाभ होगा यह समय आपके लिए बहुत अनुकूल रहेगा, दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.

कुम्भ


कुम्भ राशि के लोगो को शनि तथा मंगल का युति बहुत ही उत्तम लाभ देने वाला है दाम्पत्य जीवन में सुधार दिखाई देगा. जिनके रिश्ते कोर्ट कचहरी में विवाद चल गया है उनके समस्या का हल होगा.परिवार में मान सम्मान मिलेगा. नौकरी करने वाले वाले को पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.सेलरी में वृद्धि हो सकता है नए नौकरी की तलाश में है उनको नए नौकरी मिल जायेगा

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version