Shani Ki Sade Sati Aur Dhaiya से हैं परेशान तो Shani Dosh मिटाने के लिए इस Shaniwar राशिनुसार करें ये उपाय
Shaniwar Ke Upay, Totke, Shani Ki Dhaiya Aur Sade Sati, Shani Dosh Nivaran: कुंडली में सभी 12 राशियों पर नौ ग्रह के अच्छे-बुरे प्रभाव का असर होता है. ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक यदि किसी की कुंडली में किसी भी ग्रह की दशा कमजोर हो तो उस व्यक्ति को उस ग्रह को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए. शनि देव को सभी नौ ग्रह में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. यदि कुंडली में इनकी स्थिति कमजोर होती है तो जातक को बहुत सारे अशुभ फल झेलने पड़ते है. तो आइए जानते हैं इस शनिवार कैसे मिटाएं अपना शनि दोष, क्या है इसके उपाय, राशि अनुसार कैसे करें शनि ग्रह को शांत...
Shaniwar Ke Upay, Totke, Shani Ki Dhaiya Aur Sade Sati, Shani Dosh Nivaran: कुंडली में सभी 12 राशियों पर नौ ग्रह के अच्छे-बुरे प्रभाव का असर होता है. ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक यदि किसी की कुंडली में किसी भी ग्रह की दशा कमजोर हो तो उस व्यक्ति को उस ग्रह को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए. शनि देव को सभी नौ ग्रह में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. यदि कुंडली में इनकी स्थिति कमजोर होती है तो जातक को बहुत सारे अशुभ फल झेलने पड़ते है. तो आइए जानते हैं इस शनिवार कैसे मिटाएं अपना शनि दोष, क्या है इसके उपाय, राशि अनुसार कैसे करें शनि ग्रह को शांत…
दरअसल, शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. जो कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. यह हर 30 साल में अलग-अलग राशियों में भ्रमण करते हैं. कुंडली में अगर इनकी स्थिति सही हो तो व्यक्ति सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाता है. यदि इनकी स्थिति कमजोर है तो बना हुआ कार्य भी बिगड़ जाता है.
इस शनिवार शनि देव को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय
-
मेष राशि: शनिवार के दिन सरसों का तेल अर्पित करें. इसके अलावा आप काले तिल भी चढ़ा सकते हैं.
-
वृषभ राशि: शनिवार के दिन चने और गुड़ का दान करें तथा शनि देव की स्तुति भी ध्यानपूर्वक करें.
-
मिथुन राशि: शनिवार को काले वस्त्र, लोहे आदि की सामग्री दान करें, शनि चालीसा का पाठ जरूर करें.
-
कर्क राशि: इस शनिवार ढाई किलो उड़द की दाल कर खरीद कर किसी आसपास के शनि मंदिर में दान करें.
-
सिंह राशि: इस शनिवार कुष्ठ रोगी लोहे की वस्तु और काले वस्त्र का दान जरूर करें.
-
कन्या राशि: शनिवार को कन्या राशि को काले वस्त्र चढ़ाने चाहिए. साथ ही साथ इसका दान भी जरूरतमंदों को करना चाहिए.
-
तुला राशि: शनि देव के बीज, वैदिक व सामान्य मंत्र का जाप करें. शनि दोष को कम करने के लिए सरसों का तेल अर्पित करें.
-
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक शनि दोष को समाप्त करने के लिए इस शनिवार पक्षियों को अन्न खिला सकते हैं.
-
धनु राशि: अपनी क्षमता अनुसार गरीब व जरूरतमंदों को इस शनिवार दान जरूर करें.
-
मकर राशि: शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें लोहा, सरसों के तेल, काले तिल आदि अर्पित जरूर करें.
-
कुंभ राशि: ध्यान लगाकर शनिदेव के मंत्र और शनि चालिसा का जाप शनि मंदिर में करें.
-
मीन राशि: मीन राशि के जातक शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए मंदिर जाकर सफाई भी कर सकते हैं. पुण्य मिलेगा.