Shani Dosh Nivaran: शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये पांच गलतियां, जानिए क्यों शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर चढ़ाया जाता है कच्चा दूध
Shanivar ko pipal ki puja, Shani dosh nivaran: शनि देवता को न्याय का देवता कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि वह सभी के कर्मों का फल देते हैं. शनिदेव हर एक बुरे काम का फल मनुष्य को जरूर देते हैं. जो गलती जानकर की गई उसके लिए भी और जो अंजाने में हुई, दोनों ही गलतियों पर शनिदेव अपनी नजर रखते हैं. इसीलिए उनकी पूजा का बहुत महत्व है.
Shanivar ko pipal ki Puja, Shani Dosh Nivaran: शनि देवता को न्याय का देवता कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि वह सभी के कर्मों का फल देते हैं. शनिदेव हर एक बुरे काम का फल मनुष्य को जरूर देते हैं. जो गलती जानकर की गई उसके लिए भी और जो अंजाने में हुई, दोनों ही गलतियों पर शनिदेव अपनी नजर रखते हैं. इसीलिए उनकी पूजा का बहुत महत्व है.
ज्योतिष और धार्मिक मान्यता के अनुसार, शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन शनि महाराज की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन शनि मंदिर में शनिदेव का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ लग जाती है. लेकिन शनिवार के दिन कुछ विशेष कार्य हैं उन्हें नहीं करने चाहिए. ऐसा कहते हैं ऐसा कार्य करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं…
जानिए क्यों शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर चढ़ाया जाता है कच्चा दूध
– हर शनिवार मंदिर में सरसों के तेल का दीया जलाएं. ध्यान रखें कि यह दीया उनकी मूर्ति के आगे नहीं बल्कि मंदिर में रखी उनकी शिला के सामने जलाएं और रखें.
– अगर आस-पास शनि मंदिर ना हो तो पीपल के पेड़ के आगे तेल का दीया जलाएं. अगर वो भी ना हो तो सरसों का तेल गरीब को दान करें.
– शनिवार के दिन पीपल के पेड़ और कच्चे दूध का बड़ा महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि हर शनिवार पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाने से सभी ग्रह शांत हो जाते हैं. खासकर राहु-केतु, शनि और पितृ दोष खत्म हो जाता है. इसी वजह से खास मंत्रों के साथ शनिवार को लोग पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं.
शनिवार के दिन न खरीदें लोहे का सामान
शनिवार को लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए. शनिवार के दिन लोहे का कोई भी वस्तु खरीदने से शनिदेव गुस्सा हो जाते है. इस दिन लोहे से बनी हुई चीजों का दान करना चाहिए. इस दिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि लोहे से बने सामान खरीद कर घर पर न लाएं जाएं. शनिवार के अलावा आप किसी भी दिन लोहे का सामान खरीद सकते हैं.
शनिवार के दिन नहीं खरीदें सरसों का तेल
शनिवार के दिन सरसों का तेल कभी नहीं खरीदना चाहिए. क्योंकि सरसों का तेल इस दिन शनिदेव को चढ़ाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति शनिवार के दिन सरसों का तेल खरीदता है उसे शनिदेव शारीरिक कष्ट देते हैं.
काले तिल को खरीदने से करें परहेज
शनिवार को काले तिल कभी न खरीदें. ऐसा माना जाता है कि इस दिन काला तिल खरीदने से कार्यों में बाधा आती है. शनिदोष को दूर करने के लिए शनिवार को काले तिल का दान और पीपल के पेड़ पर चढ़ाने का नियम है.
इस दिन नहीं खरीदें नमक व झाड़ू
शनिवार के दिन नमक भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज का बोझ आता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार आप अगर कर्जों से बचना चाहते हैं तो इस दिन नमक न खरीदें, इसके अलावा इस दिन झाड़ू भी नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आर्थिक परेशानियां बढ़ जाती हैं.
शनिवार के दिन नहीं खरीदें चमड़े के जूते
काले रंग के जूते खरीदने हैं तो शनिवार को न खरीदें. मान्यता है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता दिलाते हैं. इस दिन चमड़े का सामान जैसे पर्स, बेल्ट, बैग आदि को नहीं खरीदना चाहिए.
News Posted by: Radheshyam kushwaha