Shani Dosh Upay: शनि दोष के 7 संकेत, धन-संपत्ति का नाश, बढ़ता है वाद-विवाद,जानें कहीं आप भी तो नहीं हैं पीड़ित

Radheshyam Kushwaha

01- अगर कुंडली में शनि दोष है तो व्यक्ति के धन और संपत्ति का धीरे-धीरे नाश होने लगता है. उसकी समृद्धि और वैभव खत्म होने लगता है.

Shani Dosh | Prabhat Khabar Graphics

01-

02- कुंडली में शनि दोष होने पर वाद-विवाद की स्थिति बनती है. व्यक्ति पर कोर्ट केस के मामले बनते हैं. कोई कलंक या झूठा आरोप लग सकता है.

शनिदेव | Prabhat Khabar Graphics

02-

03- शराब, जुआ और अन्य गंदी आदतें भी शनि दोष का संकेत हैं. काम में अड़चने आना, कर्ज का बोझ होना, घर में आग लगना, मकान बिकना या उसका कोई हिस्सा गिरना आदि भी शनि दोष के लक्षण हैं.

Shani Dev | Prabhat Khabar Graphics

03-

04- शनि दोष होने पर समय से पहले ही व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं, आंख खराब होने लगती है, कान में दर्द रहता है.

Shani Dev | Prabhat Khabar Graphics

04-

05- शनि खराब होने से शारीरिक कमजोरी, पेट दर्द, टीबी, कैंसर, चर्म रोग, फ्रैक्चर, पैरालाइसिस, सर्दी-जुकाम, अस्थमा आदि जैसे रोग हो जाते हैं.

शनिदेव की पूजा | Prabhat Khabar Graphics

05-

06- शनि दोष के कारण काम का श्रेय नहीं मिलता, मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता, नौकरी में परेशानी, दोस्तों और रिश्तेदारों से बेवजह झगड़ा होता है.

शनि ग्रह | Prabhat Khabar Graphics

06-

07- अगर कुंडली में शनि दोष है तो उन लोगों के मन में हमेशा गुस्सा सवार रहता है. शनि दोष के प्रभाव से इन लोगों का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है. घर में लड़ाई-झगड़े और बीमारियां होने लगती हैं.

मानसिक समस्या | Prabhat Khabar Graphics

07-