मकर राशि में शनि चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें, इनपर साढ़ेसाती और ढैय्या का कहर
Shani Dev ka Prabhav: शनि 12 जुलाई 2022 को राशि परिवर्तन करेंगे. वे 6 महीने तक मकर में रहेंगे. शनिदेव अब मकर राशि में उल्टी चाल चलेंगे. वे अपनी ही राशि मकर में आज प्रवेश कर जाएंगे. शनिदेव सभी 12 राशियों पर बड़ा असर डालेंगे.
Shani Dev ka Prabhav: शनिदेव हर किसी को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. यानि कर्मों के अनुसार काम करने वाला व्यक्ति पर अपनी असीम कृपा दृष्टि बनाते हैं. तो वहीं बुरे कर्म करने वाले व्यक्ति को दंड भी देते हैं. शनि के कठोर परिणाम और प्रभाव के कारण ही इसे क्रूर ग्रह के रूप में जाने जाते है. एक राशि से दूसरे राशि में जाने में इनको ढाई वर्ष लग जाता है. काफी धीमी गति से चलते है इसलिए इनका प्रभाव काफी धीरे होता है. शनिदेव 12 जुलाई 2022 को राशि परिवर्तन करेंगे. वे 6 महीने तक मकर में रहेंगे. शनिदेव अब मकर राशि में उल्टी चाल चलेंगे. वे अपनी ही राशि मकर में आज प्रवेश कर जाएंगे. शनिदेव सभी 12 राशियों पर बड़ा असर डालेंगे.
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
शनिदेव का प्रभाव कम करने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय है. जिसे अपनाकर शनिदेव का प्रभाव कम कर सकते है. आप रत्न धारण कर सकते है. जामुनिया, कटेला सवा पांच रत्ती धारण कर सकते हैं. इन रत्नों को चांदी में जड़वा लें और शनिवार के दिन की पूजा प्राण प्रतिष्ठा करवाकर धारण करें. इसके साथ ही पीपल की पेड़ के नीचे शाम को दीपक जलाएं और सात बार परिक्रमा करें. इसके अलावा काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. ऐसा करने से शनिदेव आपको अनुकूल फल देंगे.
शनिदेव कब होंगे वक्री, जानें डेट और समय
12 जुलाई 2022 समय 10 बजकर 35 मिनट पर अपनी राशि मकर में वक्री होंगे.
शनि राशि परिवर्तन करने से बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
मेष- मान सम्मान बना रहेगा. पुरानी लंबित कार्य पूरा करेंगे. लेकिन उसमे कुछ रुकावट बनेगी. फिर भी काम संपन्न होगा. नौकरी में बदलाव होगी. उच्च अधिकारी का मान सम्मान बने रहेगा. जीवन में कई तरह का बदलाव होगा. खर्च बढ़ जायेगे. पारिवारिक जीवन खुशमय रहेगा.
वृषभ- विधार्थियों के लिए यह अवधि अति उतम है. काम करने की तरीका में बदलाव होगा. काम के अपेक्षा परिणाम नहीं मिलेगी. धार्मिक विचार बनी रहेगी. काम पर पूरा भरोसा बना रहेगा. यात्रा बनेगी. पारिवारिक जीवन में परेशानी बने रहेगी. नौकरी पेशा वाले लोगों को अपने अधिकारी से थोड़ा परेशानी बनी रहेगी. व्योपार में विस्तार होगा.
मिथुन- कोई अप्रिय घटना होने के पहले सचेत होंगे. नये निवेश नहीं करें. हानि होगी. स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या बनी रहेगी. व्योपारी लोगों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहेगा. पुराने कर्ज खत्म होंगे. नौकरी करने वाले को थोड़ी परेशानी बनी रहेगी. कोई बदलाव नहीं करें. पत्नी के मायके से आपको तनाव बना रहेगा.
कर्क- प्रेम संबंध ठीक रहेगा. नये दोस्त बनने की संभावना बनी रहेगी. वैवाहिक समस्या दूर होगा. दाम्पत्य जीवन में परेशानी बने रहेगा. पारिवारिक जीवन में तनाव बना रहेगा. जल्बाजी नहीं करें. व्योपा मध्य का बना रहेगा. जिसे तनाव बना रहेगा. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. काम पर ध्यान दें.
सिंह- अपने लोगो के साथ झगडा- झंझट बना रहेगा. वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण बना रहेगा. जिससे दूरी बन सकती है. पारिवारिक जीवन मध्य का बना रहेगा. कोर्ट कचहरी के कार्य में सफलता मिलेगा. नये नौकरी मिलेगे. अधिकारियो से सम्मान मिलेगा.खर्च ज्यादा बना रहेगा. व्योपार में थोड़ी परेशानी बनी रहेगी, लेकिन साथ मे करियर में सफलता मिलेगी.
कन्या- छात्रों के लिए यह अवधि काफी अनुकूल रहेगा. जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है. उनको सफलता मिलेगी. लिविग रिलेसन में जो लोग है उनको कठिन परेशानी का सामना करना पर सकता है. अपने लोगों के साथ संबंध ठीक रहेगा. व्यापारी के लिए यह अवधि उतम रहेगा. पुरानी समस्या सुलझेगा. पद उन्नति का योग रहेगा.
तुला- नये भूमि -भवन की योजना बना रहे है. वह पूर्ण होगा. भवन का निर्माण होगा. माता -पिता का स्वास्थ ठीक नहीं रहेगा. यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. नौकरी तथा व्योपार उतम का रहेगा. नये व्योपार का योग रहेगा जो लोग नौकरी कर रहे है उनको स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक- इस राशि वाले को परेशानी बनी रहेगी. पारिवारिक रिश्ता ठीक नहीं रहेगा. भाई -बहनों के साथ रिश्ते ठीक नहीं रहेगे. जो लोग नौकरी कर रहे है. स्थान का परिवर्तन बन रहा है. व्योपारी के लिए यह अवधि मध्य का बना रहेगा. नये निवेश नहीं करें. यात्रा से बचे.
धनु- संयम रखे जल्दीबाजी नहीं करें. बातचीत में सावधानी बनाकर रखें. करवा शब्द नहीं बोले. रुका हुआ धन मिलेगा. तथा निवेश से लाभ होगा. पारिवारिक संबंध ठीक नहीं रहेंगे. व्यापारी को कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. कोर्ट -कचहरी के कार्य में सफलता मिलेगी. शेयर बाजार में निवेश नहीं करें.
मकर- विचार उतम होंगे. रुका हुआ कार्य पूर्ण होंगे. आपके व्यक्तित्व की चर्चा बनी रहेगी. सोच ऊँच का रहेगी. जो लोग नये नौकरी की तैयारी कर रहे है. सफलता मिलेगी. आपके कार्य का प्रशंसा होगी तथा सफलता मिलेगी. व्योपार में वृद्धि होगी. नये निवेश की तैयारी कर रहे है. भरपुर सफलता मिलेगा. आपके लिए यह अनुकूल समय है. भरपुर लाभ लें.
कुम्भ- जो लोग विदेशी कंपनी में काम कर रहे है उनके लिए अनुकूल समय रहेगा. विदेश यात्रा होगा. व्योपार ठीक रहेगा. नौकरी कर रहे लोगो को अनुकूल समय रहेगा. खर्च कम होंगे तथा आय ज्यादा बनेगी. स्वास्थ में परेशानी बने रहेगी. कमर के निचे तकलीफ बनेगी.
मीन- यह समय आपके लिए आर्थिक रूप से परिपूर्ण रहेगा. कमाई के कई नये स्त्रोत बनेंगे.जिसे मनचाहा लाभ होगा. नये निवेश से परिणाम ठीक आयेगे. नये क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिलेगा. जिसमे सफलता मिलेगी. व्यापारी के लिए अनुकूल समय है नये यात्रा करनी पड़ेगी. छात्रों के लिए परिणाम अनुकूल मिलेगे.
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847