शनि करेंगे मीन राशि में गोचर करेंगे, जानें पड़ेगा क्या असर

shani gochar on meen rashi: शनि का यह गोचर मीन राशि के जातकों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा, क्योंकि शनि इसी राशि में उपस्थित रहेंगे. इस संदर्भ में, आइए जानते हैं कि वर्ष 2025 में शनि के राशि परिवर्तन से मीन राशि के जीवन में कौन-कौन से परिवर्तन होंगे.

By Shaurya Punj | January 21, 2025 12:35 PM
an image

Shani Gochar 2025: शनि ग्रह को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है और इसे न्याय का प्रतीक माना गया है. शनि ग्रह सबसे धीमा ग्रह है, जिसके कारण इसे एक राशि से दूसरी राशि में स्थानांतरित होने में ढाई वर्ष लगते हैं.

कई लोग शनि के नाम से भयभीत हो जाते हैं और इसके प्रभाव को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन यह आवश्यक है कि व्यक्ति अपने कर्मों को शुद्ध बनाए रखे. यही कारण है कि जब किसी व्यक्ति पर साढ़ेसाती या ढैया का प्रभाव होता है, तो उसे अपने कर्मों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. शनि की साढ़ेसाती या ढैया को सामान्यतः शुभ नहीं माना जाता है. शनि मकर और कुम्भ राशि के स्वामी हैं, और जिस भाव में यह ग्रह स्थित होते हैं, वहां से संबंधित फल अच्छे होते हैं. हालांकि, जिस भाव पर शनि की दृष्टि होती है, वहां से संबंधित फल प्राप्त करने में समय लगता है. वर्तमान में शनि कुम्भ राशि में स्थित हैं और यह 29 मार्च 2025 तक इसी राशि में रहेंगे, उसके बाद मीन राशि में गोचर करेंगे.

मौनी अमावस्या पर बन रहा है ये शुभ योग, शिव भक्तों को मिलेगा अपार लाभ

कैसे लगती है शनि की साढ़ेसाती

ज्योतिष के अनुसार, जब कोई ग्रह एक भाव से दूसरे भाव में प्रवेश करता है, तो इसे गोचर कहा जाता है. जब शनि जन्मकुंडली के द्वादश भाव में गोचर करते हैं, तब शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव प्रारंभ होता है. शनि की साढ़ेसाती तीन चरणों में विभाजित होती है: पहला चरण, दूसरा चरण, और तीसरा चरण. पहले चरण की अवधि दो वर्ष और छह महीने होती है. पहले चरण के दौरान व्यक्ति को मासिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दूसरे चरण में व्यक्ति को धन हानि, आर्थिक संकट, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और दोस्तों से धोखा मिल सकता है. तीसरे चरण में व्यक्ति को जो नुकसान हुआ है, उसका समापन होता है और इस चरण में व्यक्ति को लाभ प्राप्त होता है.

वर्तमान में, शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण मीन राशि में चल रहा है, जिससे मीन राशि के लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शनि 29 मार्च 2025 से साढ़ेसाती का दूसरा चरण प्रारंभ करेंगे, जिससे और परेशानी बढ़ जाएगी.

इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको पैर में चोट लगने का खतरा हो सकता है और नसों से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. जब शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव बढ़ता है, तब जिन लोगों को आपने कर्ज दिया है, उनसे पैसे की वापसी में देरी हो सकती है. पारिवारिक खर्चों में वृद्धि होगी और वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. साढ़ेसाती के दौरान व्यापार में भी रुकावट आ सकती है. दवाइयों पर खर्च अधिक होगा और मानसिक तनाव बना रहेगा. मित्रों और रिश्तेदारों से मीन राशि वालों को सहयोग नहीं मिलेगा.

उपाय

मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए अपने आप को मजबूत बनाए रखें. तामसिक भोजन से परहेज करें और यदि आपके पास कोई काम करने वाला व्यक्ति है, तो उनके साथ व्यवहार अनुकूल रखें. जरूरतमंदों की सहायता करें. जरूरतमंदों की सहायता करें. शनिवार को 07 नंबर का जूता या चप्पल जरूरतमंदों को दान करें. छाया का दान करें. छाया दान करते समय एक कटोरी में सरसों का तेल डालकर उसमें एक सिक्का डालें और अपना चेहरा देखें, साथ ही शनि मंत्र का जाप करें. शनिवार को बंदर को चना खिलाएं और सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version