16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shani Jayanti 2024: जून में शनि जयंती कब है? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और उपाय

Shani Jayanti 2024: शनि देव की जयंती को शनि अमावस्या या शनि जयंती के नाम से जाना जाता है. इस दिन शनि देव की पूजा करने पर तमाम तरह की परेशानियां दूर होती है. आइए जानते है इस दिन क्या करते है-

Shani Jayanti 2024: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय के देवता और कर्मफल दाता माना गया है. शनि देव हर व्यक्ति को कर्मों के आधार पर फल देते हैं. शनि देव शनिवार और शनि ग्रह के देवता हैं. शनि देव को न्याय और कर्मफलदाता के रूप में जाना जाता है. शनि देव की जयंती को शनि अमावस्या या शनि जयंती के नाम से जाना जाता है, इस साल शनि जयंती 6 जून 2024 को मनाई जाएगी. कर्मफल दाता भगवान शनि की जयंती के अवसर पर एक बार श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकते हैं. वहीं जिन लोगों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चलती है, उन लोगों को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर आप भी शनि दोष से परेशान हैं तो आप लोग शनि जयंती के दिन ये उपाय कर सकते हैं, जिससे आपको शनि दोष से मुक्ति मिल सकती है.

शनि जंयती तिथि और शुभ मुहूर्त
इस साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि की शुरुआत 5 जून 2024 की शाम 7 बजकर 53 मिनट पर होगी, जबकि अमावस्या तिथि की समाप्ति 6 जून की शाम 6 बजकर 6 मिनट पर होगी, इसलिए शनि जयंती 6 जून को मनाई जाएगी.

काले कुत्ते को रोटी खिलाएं
शनि जंयती के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी या रस्क खिलाएं. शनि देव का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा. शनि जयंती के दिन शनिदेव की पूजा करने पर शनि दोष से भी मुक्ति मिलेगी.

पीपल की करें पूजा
शनि जयंती के दिन पीपल पेड़ के नीचे सरसों का तेल वाला पांच दीया जलाएं. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होंगे. इसके साथ ही सभी कष्टों से आपको मुक्ति मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

Also Read: क्या आप जानते है सुहागिन महिलाएं सिंदूर से क्यों भरती हैं अपनी मांग

इस स्त्रोत का करें पाठ
शनि जयंती पर शनि मंदिर में जाकर शनि प्रतिमा के सामने शनि चालीसा और शनि रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इसके साथ ही आपको ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी. शनि जयंती के दिन शनिदेव की पूजा करने पर सभी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी.

करें इन चीजों का दान
शनि जयंती के दिन गरीब या जरूरतमंद को काले तिल, सरसों का तेल, कंबल और कुछ दक्षिणा दान में दें. ऐसा करने से आपको शनि दोष से मुक्ति मिलेगी. करियर और कारोबार में सफलता पाने के लिए शनि जयंती के दिन पूजा करना चाहिए. वहीं शनि देव की पूजा करते समय उनकी आंखों में नहीं देखना चाहिए.

शनि जयंती पर करें एक उपाय
शनि जयंती वाले दिन आप सुबह में उठकर शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें. शनि स्तोत्र या फिर शनि कवच का पाठ करें. इन दोनों पाठ में से आप कोई भी एक पाठ करेंगे तो शनि देव से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें