14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन पांच राशि वालों पर शुरू होने वाला Shani Ki Sade Sati Aur Dhaiya का पहला चरण, बढ़ेगा संकट, बचने के लिए करें ये 10 उपाय

Shani Sade Sati Dhaiya Period, Shani Sade Sati Ke Upay, Shani Ki Dhaiya Ke Upay, Lakshan, Prabhav, First Phase, Rashifal, Horoscope: शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण कुछ राशियों को जल्द अपने चपेटे में लेने वाला है. जिससे उनकी परेशानियां बढ़ जायेंगी. 23 मई को शनि उल्टी चाल चलेंगे जिससे धनु, मकर और कुंभ के जातक शनि की साढ़े साती से परेशान रहेंगे. हालांकि, इस साल शनि का राशि परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन, 29 अप्रैल 2022 में शनि अपनी राशि अर्थात कुंभ में प्रवेश करेंगे. इससे कई राशियां सनी की चपेट में आ जाएंगी तो कई राशियों को इससे मुक्ति भी मिलेगी. तो आइये जानते हैं किन राशि वालों पर शनि का पहला चरण शुरू होने वाला है...

Shani Sade Sati Dhaiya Period, Shani Sade Sati Ke Upay, Shani Ki Dhaiya Ke Upay, Lakshan, Prabhav, First Phase, Rashifal, Horoscope: शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण कुछ राशियों को जल्द अपने चपेटे में लेने वाला है. जिससे उनकी परेशानियां बढ़ जायेंगी. 23 मई को शनि उल्टी चाल चलेंगे जिससे धनु, मकर और कुंभ के जातक शनि की साढ़े साती से परेशान रहेंगे. हालांकि, इस साल शनि का राशि परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन, 29 अप्रैल 2022 में शनि अपनी राशि अर्थात कुंभ में प्रवेश करेंगे. इससे कई राशियां सनी की चपेट में आ जाएंगी तो कई राशियों को इससे मुक्ति भी मिलेगी. तो आइये जानते हैं किन राशि वालों पर शनि का पहला चरण शुरू होने वाला है…

आपको बता दें कि फिलहाल, धनु राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है. जबकि, मकर वालों पर दूसरा चरण और कुंभ राशि के जातकों पर पहला ही चरण चल रहा है.

शनि की साढ़ेसाती

29 अप्रैल 2022 में शनि के राशि परिवर्तन के बाद धनु राशि को इनके प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी. जबकि मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण आरंभ हो जाएगा. साथ ही साथ मकर और कुंभ भी शनि की साढ़ेसाती के प्रकोप में फंस जाएंगे.

शनि की ढैया

29 अप्रैल 2022 को शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया आरंभ हो जाएगी. जबकि, मिथुन और तुला को इससे मुक्ति मिल जाएगी.

Also Read: Weekly Rashifal (16 To 22 May 2021): मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए हेल्थ, करियर, बिजनेस व Love Life के लिहाज से कैसा रहेगा ये सप्ताह
क्या होता है जब शनि की ढैया व साढ़ेसाती करती है परेशान?

  • शनि की साढ़ेसाती के दौरान लोगों को मानसिक तनाव का करना पड़ता है सामना.

  • शारीरिक कष्ट भी बढ़ जाती है.

  • हर कार्य में बाधा उत्पन्न होने लगती है.

  • महेश शनि की ढैया के दौरान के कार्य अटक सकते हैं.

  • रुके हुए कार्य में और विलंब हो सकता है.

  • किसी से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है.

  • परिश्रम के अनुसार फल नहीं मिलेगा.

Also Read: Lunar Eclipse/Chandra Grahan 2021: ग्रहण के बाद वृषभ, कन्या, धनु समेत इन पांच राशि वालों की बदलेगी किस्मत, जानें स्वास्थ्य, करियर, व्यापार के लिहाज से क्या है खास
कमजोर सनी को कैसे करें मजबूत

  • सुबह उठकर शनि भगवान का मंत्र जाप करें.

  • इस दिन बासी खाना ना खाएं.

  • कोशिश करें कि भोजन में काला चना, काली दाल, लॉन्ग व अन्य इसी तरह के खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करें.

  • इस दिन काले वस्त्र ही धारण करें

  • इस दिन स्टील के बर्तन नहीं भोजन करें.

  • किसी से वाद-विवाद करने से बचें

  • दान-पुण्य करें, जरूरतमंदों की मदद करें

  • नाखून बड़े भोपाल, नाखून और बाल बड़े बड़े ना रखें.

  • साफ सफाई पर ध्यान दें.

  • मांस मदिरा का सेवन भूलकर भी ना करें.

  • सुबह या शाम पीपल शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों या तिल के तेल से दीपक प्रज्वलित करें.

  • घोड़े की नाल या लोहे के छल्ले की अंगूठी बनाकर मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन पहनें.

Also Read: Chandra Grahan 2021: मेष, कर्क, सिंह, तुला, कुंभ राशि पर चंद्र ग्रहण पड़ेगा भारी, बड़ी विपदा का दे रहा संकेत, बुरे प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें