शनि प्रदोष व्रत पर बन रहा है शुभ योग, जानें किस मुहूर्त में करें पूजा
Shani Pradosh Vrat 2025: नए साल यानी 2025 का पहला प्रदोष व्रत पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाएगा. यह व्रत शनिवार के दिन पड़ने के कारण शनि प्रदोष व्रत कहलाता है. इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से दुखों का निवारण होता है और संतान सुख की प्राप्ति होती है. संतानहीन व्यक्तियों को इस शनि प्रदोष व्रत का पालन अवश्य करना चाहिए.
Shani Pradosh Vrat 2025: प्रदोष का व्रत चन्द्रमास की दोनों त्रयोदशी को करने का प्रावधान है. पहला प्रदोष शुक्लपक्ष के समय तथा दूसरा कृष्णपक्ष के समय प्रदोष व्रत किया जाता है. प्रदोष व्रत पुत्र की प्राप्ति के लिए किया जाता है. मान्यता यह है प्रदोष व्रत करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते है. आपके सभी मनोकामना पूर्ण करते है. पंचांग के अनुसार नया साल 2025 का पहला मासिक प्रदोष व्रत 11 जनवरी को किया जायेगा. प्रदोष व्रत अगर शनिवार को पड़ने के कारण पौष शुक्ल प्रदोष को शनि प्रदोष के नाम से जाना जायेगा.
इस दिन भगवन शिव तथा माता पार्वती के पूजन के लिए विशेष दिन माना जाता है इस दिन कई शुभ मुहूर्त बन रहा है जैसे स्वार्थ सिद्ध योग के साथ अमृत योग बन रहा है.
जाने पौष शनि प्रदोष के पूजन का शुभ मुहूर्त
11 जनवरी 2025 दिन शनिवार प्रदोष पूजा का मुहूर्त
संध्या 05 :18 मिनट से 07 :58 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग 11 जनवरी 2025
सुबह 6:30 से 12: 29 दोपहर तक
लोहड़ी का पंजाबी समुदाय में है बड़ा महत्व, यहां से जानें
अमृत योग
जनवरी 11, 2025, शनिवार
06:37 सुबह से 12:29 दोपहर तक
शनि प्रदोष के दिन शनि को करें प्रसन्न
शनि की साढ़ेसाती तथा ढैया से परेशान है शनि प्रदोष के दिन भगवन शनि का पूजन करें तथा शनि के मंत्र का जाप करने से शनि के प्रभाव को कम किया जा सकता है.अपने कार्य को अनुकूल बना सकते है. किसी दाम्पत्य जीवन में संतान होने में देर हो रही है शनि प्रदोष को व्रत तथा पूजन करने से संतान का प्राप्ति होता है .
पौष शनि प्रदोष को शनि को क्या भोग लगाएं
पौष माह के शुक्लपक्ष के प्रदोष को शनि को प्रसन्न के लिए तील और गुड से बने वस्तु का भोग लगाए ,काला कपड़ा दान करें ,सरसों के तेल का दान करें.
भगवन शिव को करें प्रसन्न
पौष शुक्ल प्रदोष के दिन भगवन शिव को प्रसन्न करने के लिए महामृतुंजय का पाठ करें,शिव चालीसा पढ़े ,बेलपत्र पर चंदन से राम नाम लिखकर भगवन शिव को अर्पित करें इससे आयु की वृद्धि होती है, व्यक्ती स्वस्थ्य रहता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847