Shani Ki Sade Sati Kis Rashi Par, Shani Sade Sati Kab Hogi Samapt, Dhanu, Makar, Kumbh Rashifal, Shani Gochar 2021: तीन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इनमें धनु, मकर और कुंभ राशि भी शामिल है. दरअसल, 24 जनवरी 2020 से ही शनि मकर राशि में गोचर है. इस साल शनि का राशि परिवर्तन भी नहीं हुआ है. ऐसे में धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. तो आइए जानते हैं कि कब इन राशि वालों को मिलेगी इससे मुक्ति…
29 अप्रैल, 2022, दिन शुक्रवार को शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले है. ऐसे में धनु राशि शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्त हो जाएगा. आपको बता दें कि कुंभ शनि की राशि है जिसके स्वामी शनि देव है. हालांकि, साल 2022 में फिर वे अपनी वक्र चाल चलेंगे और 12 जुलाई से मकर राशि में विराजमान कर जायेंगे. जबकि 17 जनवरी 2023 से वे मार्गी स्थिति में आ जाएंगे. ऐसे में इस फिर से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव धनु राशि वालों पर चढ़ जाएगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो धनु राशि वालों को 17 जनवरी 2023 के बाद से शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलने वाला है.
आपको बता दें कि जब शनिदेव मीन राशि में गोचर कर जाएंगे तो मकर राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी और ऐसा 29 मार्च 2025 में होने वाला है तब तक मकर के जातकों को शनि का प्रकोप झेलना पड़ेगा.
Also Read: Guru Gochar 2021: बृहस्पति ग्रह का राशि परिवर्तन 06 अप्रैल को, मेष से मीन तक के जातकों पर का क्या पड़ेगा असर, किनकी करियर में आयेगा उछाल
जब शनि मेष राशि में गोचर हो जाएंगे तब कुंभ राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल सकती है और ऐसा 3 जून 2027 में होने वाला है अर्थात लंबे समय के लिए अभी कुंभ राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव झेलना पड़ सकता है. हालांकि, आपको बता दें कि जून 2027 में ही वे फिर अपनी वक्री चाल चलकर मीन राशि में गोचर कर जायेंगे. जिससे कुंभ राशि के जातकों पर फिर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. हालांकि, पूर्ण रूप से इससे मुक्ति 23 फरवरी 2028 को मिलने की संभावना है.
Also Read: Weekly Rashifal (21-27 March 2021): कल से पड़ेगा होलाष्टक, मेष से मीन तक के जातक रहें सावधान, जानें करियर, हेल्थ को लेकर क्या कहते हैं आपके सितारे
Also Read: आने वाले समय में Shani Dev होंगे सबसे प्रभावशाली ग्रह, मेष से मीन तक के जातकों के बनेंगे सभी बिगड़ेंगे काम, इनकी बढ़ेंगी परेशानियां
Posted By: Sumit Kumar Verma