Shani Uaday 2021: शनिदेव करीब 35 दिन बाद उदय होने जा रहे है. इन्हें न्याय और कर्म के देवता माने जाते है. शनिदेव नए साल के पहले सप्ताह यानी 7 जनवरी 2021 को अस्त हुए थे. करीब 35 दिन बाद 10 फरवरी को शनिदेव उदय होंगे. शनिदेव का उदय होना कई राशियों के लिए बड़ा बदलाव लेकर आएगा. मेष, कन्या, मकर राशि के लोगों को शनि के उदय होने से अच्छे समाचार मिलेगा.
शनि 22 जनवरी को नक्षत्र परिवर्तन किया था. इससे पहले 7 जनवरी को शनि अस्त हुए थे. अब 10 फरवरी की रात 1 बजकर 30 मिनट पर शनि फिर से उदय हो रहे है. ज्योतिषों के अनुसार सूर्यदेव के पास पहुंचने पर शनि या कोई दूसरा ग्रह भी अस्त हो जाता है. सूर्य के प्रभाव से अस्त हुए शनि का प्रभाव सभी राशियों पर शुभ और अशुभ पड़ता है. आइए जानते है कि शनि के उदय होने पर इन 5 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा…
मेष. शनि के उदय होने से मेष राशि के लोगों के लिए बहुत ही बहुत ही शुभ रहेगा. इस राशि के लोगों की आर्थिक समस्याएं कम होंगी. नौकरी में भी तरक्की मिलेगी. बगड़ा हुआ काम बनेगा. अपना व्यापार करने वालों को खासा लाभ होगा.
मिथुन. इन राशि के लोगों को शनि उदय होने से उन्नति और लाभ होगा. बिगड़े काम बनेंगे. निवेश के लिए बहुत ही अच्छा समय है. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें.
कन्या. इन राशि वालों की भी आय के साधन दौगुने होंगे. इस राशि के लोगों को नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी. खासकर इतने दिनों से जो मानसिक तनाव था वो भी कम होगा.
मकर. इन राशि के लोग अपनी कड़ी मेहनत से अवसर का लाभ पाने में समर्थ रहेंगे. इस राशि के लोगों को कई प्रकार से लाभ होने की उम्मीद है. इस राशि के लोग सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे.
मीन. इन राशि वालों के लिए भी शनि का का उदय होना बेहद शुभ परिणाम लेकर आ रहा है. नौकरी में सफलता, व्यापार में लाभ और परिवार में मंगल कार्यों का आयोजन होगा.
Posted by: Radheshyam Kushwaha