Shani Upay: हिन्दू धर्म में शनि देवता को कर्म देवता बताया गया है. भगवान सूर्य और देवी छाया के पुत्र शनिदेव को क्रूर ग्रह माना जाता है. शनि दोष से पीड़ित लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार अनजाने में भी लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण शनिदेव नराज हो जाते हैं. शनि साढ़े साती और ढैय्या के प्रकोप को लेकर भी लोग डरे हुए रहते हैं. माना जाता है कि वो अपनी दृष्टि मात्र से राजा को भी रंक बना सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि महाराज को कर्मफल दाता माना गया है. ज्योतिषियों के अनुसार न्यायप्रिय देवता शनि अच्छे कर्म करने वाले लोगों को सुखद व बुरे कर्म करने वालों को बुरा फल देते हैं. वहीं, कई जगह इस बात का भी उल्लेख है कि कुछ लोगों से शनिदेव सदैव प्रसन्न रहते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे लोगों पर शनिदेव रहने है प्रसन्न…
शनि देव बहुत ही धीमी चाल से चलते हैं, ऐसे में जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ भाव में आ जाते हैं तो शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाती है, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामनान करना पड़ता हैं. जो लोग मेहनत करके अपना जीवन यापन करते हैं, उनसे शनि भगवान हमेशा ही प्रसन्न रहते हैं, जिन लोगों को अपनी काबिलियत पर भरोसा हो और मेहनत को ही जिंदगी का पर्याय बनाते हैं, उन पर शनिदेव की कृपा हर समय रहती है.
जिनके नाखून हमेशा साफ और कटे हुए रहते हैं, उन पर सदा शनिदेव अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. ऐसे लोगों का शनि महाराज हमेशा ख्याल रखते हैं. ज्योतिषियों की मानें तो अचानक अगर आपको नाखून साफ या काटने का मन न करें तो ये किसी अनिष्ट स्थिति की ओर संकेत कर सकता है. वहीं शनिवार के दिन कभी नाखून नहीं काटना चाहिए, इस दिन नाखून काटने पर शनिदेव नराज हो जाते है.
शनि महाराज को न्याय का देवता कहा जाता है, ऐसे में जो लोग हमेशा सच का साथ देते हैं भगवान हमेशा उन पर अपनी कृपा-दृष्टि बनाए रखते हैं, जो लोग हमेशा न्यायपूर्ण फैसला लेते हैं, शनिदेव कभी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं, इसके अलावा, जिनका मन साफ होता है और लालच, छलावा और कपट से अनजान होते हैं, उन पर भी शनि दोषों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
शनि भगवान को तुला राशि के लोगों से खास लगाव होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शनि देव इस राशि में उच्च अवस्था में विराजमान होते हैं. तुला राशि वाले ज्यादातर लोग सच्चे और बेहद ईमानदार होते हैं, इसके अलावा, कुंभ और मकर राशि के लोग भी शनि महाराज की अच्छी नजरों में रहते हैं. मान्यता है कि भगवान शनि हनुमान जी की पूजा से भी प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि हनुमान भक्तों पर शनि साढ़े साती का भी प्रभाव न के बराबर पड़ता है.
News posted by : Radheshyam kushwaha