Loading election data...

Saturn Retrograde / Shani Vakri 2020 Effects: शनि हाेने वाले हैं वक्री, जानें शनि कब चलेंगे उल्टी चाल और किन राशियों को करेंगे प्रभावित

Saturn Retrograde (Shani Vakri) 2020 Effects: शनि को क्रूर ग्रह कहा जाता है लेकिन वास्तविकता यह है कि शनि हमेसा हानिकारक नही होते,इन्हें मित्र भी माना जाता है.शनि कार्य के ही हिसाब से न्याय करते हैं.यदि कोई बुरे कर्म कर रहे हों तो ही शनि उन्हें कड़ा दंड देते हैं.लेकिन यदि किसी जातक की कुंडली मे शनि अच्छी स्थिति में हों तो उनके लिए इसका काफी बेहतर परिणाम होता है.इसलिए शनि को कर्मफल का दाता कहा जाता है.अगले महीने 11 मई को शनि वक्री हो रहे हैं.अर्थात शनि उल्टी चाल चलने वाले हैं. और 29 सितंबर तक इसी अवस्था में गोचर करेंगे. यह अवधि पूरे 142 दिनों की होगी. शनि के इस उल्टी चाल का उन जातकों पर बुरा असर पड़ सकता है जिनकी राशि में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो.आइये जानते हैं वो कौन -कौन सी राशियां हैं जिनके लिए शनि की उल्टी चाल भारी पड़ेगी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 19, 2020 8:17 AM
an image

Saturn Retrograde (Shani Vakri) 2020 Effects: शनि को क्रूर ग्रह कहा जाता है लेकिन वास्तविकता यह है कि शनि हमेसा हानिकारक नही होते,इन्हें मित्र भी माना जाता है.शनि कार्य के ही हिसाब से न्याय करते हैं.यदि कोई बुरे कर्म कर रहे हों तो ही शनि उन्हें कड़ा दंड देते हैं.लेकिन यदि किसी जातक की कुंडली मे शनि अच्छी स्थिति में हों तो उनके लिए इसका काफी बेहतर परिणाम होता है.इसलिए शनि को कर्मफल का दाता कहा जाता है.अगले महीने 11 मई को शनि वक्री हो रहे हैं.अर्थात शनि उल्टी चाल चलने वाले हैं. और 29 सितंबर तक इसी अवस्था में गोचर करेंगे. यह अवधि पूरे 142 दिनों की होगी. शनि के इस उल्टी चाल का उन जातकों पर बुरा असर पड़ सकता है जिनकी राशि में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो.आइये जानते हैं वो कौन -कौन सी राशियां हैं जिनके लिए शनि की उल्टी चाल भारी पड़ेगी…

1) मिथुन : मिथुन राशि के जातकों पर अभी शनि की ढैय्या चल रही है.इसलिए शनि का वक्री हो जाना इनके लिए नुकसानदेह होने वाला है.नौकरी व व्यवसाय में काफी बाधाओं का इन्हें सामना करना पड़ सकता है.आर्थिक हालत को भी शनि अपनी प्रकोप से संकट में रखेंगे.इस वजह से मानसिक तनाव बढ़ेगा जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा.इस समय पारिवारिक माहौल भी बिगड़ेगा.इसलिए कोई भी काम धैर्य से करें और शनि प्रकोप का निवारण करें

2) तुला : तुला राशि के ऊपर शनि की ढैय्या चलने के कारण शनि की उल्टी चाल काफी नुकसानदायक हो सकती है.अपने बिजनस पार्टनर के साथ सावधानी से बढ़ें.जॉब में अपने कार्यों के प्रति सचेत रहें.नौकरी में उतार -चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.अभी किसी भी तरह के निवेश से खुद को दूर रखें.मानसिक तनाव का असर आपके दाम्पत्य जीवन पर पड़ सकता है इसलिए किसी भी तरह के विवाद से खुद को दूर रखें और शनि के कुप्रभावों का समाधान करा लें.

3) धनु : इस राशि के जातक पर शनि की साढ़े साती की दशा चल रही है.जो शनि के वक्री होने के समय काफी संघर्षों का सामना कराएगा.व्यापार और दफ्तर दोनों के लिए यह मुश्किलों से भरा दौर लाएगा.घर के सदस्यों से आपको मदद मिलेगी.किसी भी प्रकार के विवाद से खुद को दूर रखें.धैर्य से आगे बढ़ें.

4) मकर : मकर राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती की दशा चल रही है.इसका दूसरा चरण चल रहा है जो काफी ज्यादा परेशानियों को आपके पास रखता है.और इस दशा में शनि की उल्टी चाल आपके लिए काफी अधिक नुकसानदायक हो सकता है.जॉब और व्यापार में इसके कुप्रभाव हावी रहेंगे.दाम्पत्य जीवन मे काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.स्वास्थ्य में भी आपको काफी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है.

5)कुंभ : इस राशि के जातक पर शनि की साढ़ेसाती की दशा चल रही है.शनि की वक्री चाल करियर व बिजनस में काफी ज्यादा बाधाएं पैदा करेगी.रिश्तों में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.आवेश में आकर कोई भी कदम न उठाएं.नौकरी को लेकर कोई भी फैसला करने से पहले ठंडे दिमाग से उसपर सोचें नहीं तो इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Exit mobile version