Shani Vakri 2020 : शनि चलने वाले हैं उल्टी चाल, जानें किन राशियों की बढ़ सकती है मुसीबतें

Saturn Retrograde 2020 ,Shani Vakri 2020 : शनि न्याय के देवता माने जाते हैं और कहा जाता है कि शनि जिनपर अप्रसन्न रहते हैं उनके लिए संकट की स्थिति उत्पन्न होती है. शनि 11मई से 29 सितंबर तक मकर राशि में वक्री रहेंगे यानी उल्टी चाल चलेंगे इस समय जब धनु , मकर और कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती दशा चल रही है ,शनि की यह उल्टी चाल इन राशियों को काफी अधिक प्रभावित कर सकती है. इस समय काफी सतर्क रहने की जरुरत है. ज्योतिषशास्त्र में शनि की उल्टी चाल को परेशान करने वाली चाल माना जाता है.हालांकि शनि वक्री सभी राशि के जातकों के लिए चिंताजनक हालात पैदा नहीं करते हैं. शनि जिन लोगों की कुंडली में मजबूत होते हैं उनके लिए वह मित्रवत होते हैं और शनि के ये उल्टी चाल उनके लिए फायदेमंद भी साबित हो सकती है.आइये जानते हैं कि 11 मई से मकर राशि में शनि की उल्टी चाल शुरू होने से किन राशियों पर इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 24, 2020 10:10 AM
an image

Saturn Retrograde 2020 ,Shani Vakri 2020 :

शनि न्याय के देवता माने जाते हैं और कहा जाता है कि शनि जिनपर अप्रसन्न रहते हैं उनके लिए संकट की स्थिति उत्पन्न होती है. शनि 11मई से 29 सितंबर तक मकर राशि में वक्री रहेंगे यानी उल्टी चाल चलेंगे इस समय जब धनु , मकर और कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती दशा चल रही है ,शनि की यह उल्टी चाल इन राशियों को काफी अधिक प्रभावित कर सकती है. इस समय काफी सतर्क रहने की जरुरत है. ज्योतिषशास्त्र में शनि की उल्टी चाल को परेशान करने वाली चाल माना जाता है.हालांकि शनि वक्री सभी राशि के जातकों के लिए चिंताजनक हालात पैदा नहीं करते हैं. शनि जिन लोगों की कुंडली में मजबूत होते हैं उनके लिए वह मित्रवत होते हैं और शनि के ये उल्टी चाल उनके लिए फायदेमंद भी साबित हो सकती है.आइये जानते हैं कि 11 मई से मकर राशि में शनि की उल्टी चाल शुरू होने से किन राशियों पर इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा…

इस वक्री चाल के कारण कुल 5 राशियों के जातक चपेट में पड़ सकते हैं हालांकि शनि की यह उल्टी चाल 3 राशियों के लिए यह ज्यादा परेशानी उत्पन्न कर सकता है.

शनि की उल्टी चाल इन राशियों को करेगा परेशान :

धनु/Sagittarius – इस राशि के जातकों पट शनि की साढ़ेसाती दशा चल रही है.इसलिए शनि की उल्टी चाल आपको परेशान करेगा.आय से ज्यादा खर्च होने की संभावना है.करियर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है.कोई भी फैसला सोच-विचार कर धैर्य से लें. शनि के दोषों का निवारण करना चाहिए.

मकर/Capricorn – शनि वक्री से मानसिक तनाव बढ़ेंगे.स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.अभी किसी भी तरह के निवेश करने में सावधान रहें.सोच-समझकर ही फैसला लें.घरेलू कलह होने की स्थिति बन सकती है.बेवजह विवाद से बचें.

कुंभ/Aquarius – इस राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती दशा चल रही है.इस समय शनि अगर उल्टी चाल चलते हैं तो आपको परेशानी बढ़ सकती है.व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रह सकता है.जीवन के हर कदम पर संघर्ष बढ़ सकता है.

बांकी के राशियों पर किस तरह रहेगा शनि वक्री का प्रभाव:

मेष/ Aries – आपकी राशि पर शनि वक्री का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. फैसले अगर धैर्य से लेते हैं तो कई जगह सफलता हासिल हो सकती है.

वृष/Taurus – शनि की उल्टी चाल इस राशि को ज्यादा प्रभावित नहीं कर रही है.करियर में आपके लिए कोई नया अवसर सामने आ सकता है.अभी पारिवारिक माहौल सामान्य रहेंगे. विवादों से बचकर रहें.

मिथुन /Gemini – वैवाहिक जीवन के लिए यह उतार-चढा भरा माहौल रहेगा.जीवनसाथी के साथ कुछ मनमुटाव रह सकता है.अभी बेवजह के वाद-विवाद से बचें.करियर को लेकर कुछ निर्णय ले सकेंगे.अभी धन खर्च को लेकर आप परेशान रह सकते हैं.

कर्क/Cancer – अभी करियर में बदलाव के कुछ समाचार मिल सकते हैं.घरेलू माहौल मिला-जुला रहेगा.रिश्तों में तनाव रहेगा.काम को लेकर चिंतित रह सकते हैं.

सिंह/Leo- सेहत के लिए अभी यह अनुकूल समय नहीं रहेगा.इसके लिए सतर्क रहें.किसी भी तरह के विवाद से खुद को दूर रखें.

कन्या/Virgo – व्यवसाय और जॉब वालों को अभी बड़ी राहत नहीं रहेगी. उतार-चढ़ाव भरे पल रहेंगे.जीवनसाथी का साथ मिलेगा.अभी सेहत को लेकर सतर्क रहें.

तुला/Libra – अभी करियर को लेकर चिंताएं बढ़ेगी. हालांकि कुछ शुभ समाचार आपको राहत दे सकता है.कुछ रुके हुए काम बनेंगे जरूर लेकिन काफी संघर्ष करना पड़ सकता है.

वृश्चिक/ Scorpio – नौकरी को लेकर अच्छा समाचार मिल सकता है.व्यापार में भी राहत भरे पल आएंगे. धैर्य से फैसले लेने की जरुरत है.सेहत को लेकर सतर्क रहें.

मीन/Pisces – जॉब में चिंता बढ़ सकती है.तनाव के कारण सेहत पर असर पड़ सकता है. जीवनसाथी से कुछ मतभेद हो सकता है.

Exit mobile version