Shani Yantra: नजर दोष से बचाएगा ये शनि यंत्र, जानें इसके लाभ

Shani Yantra: जो व्यक्ति सद्कर्म करता है, उस पर शनिदेव की कृपा सदैव बनी रहती है, जबकि दुष्कर्म करने वालों को उनके प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप आर्थिक संकटों का सामना कर रहे हैं या शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो ज्योतिष शास्त्र में शनिवार के दिन कुछ विशेष उपायों का उल्लेख किया गया है. इन उपायों को अपनाने से शनिदेव की कृपा प्राप्त हो सकती है और आपकी समस्याएं भी हल हो सकती हैं.

By Shaurya Punj | November 29, 2024 9:25 AM

Shani Yantra: ज्योतिष में शनि यंत्र को बहुत प्रभावशाली एवं शक्तिशाली माना जाता है. शनि ग्रह अगर आपका कर्म ठीक नहीं हो व्यक्ति के जीवन में कई तरह से परेशानी होती है. अगर शनि अनुकूल है, तो व्यक्ति के जीवन में कई तरह से लाभ होता है शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह है. शनि एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में ढाई वर्ष लगता है. जन्मकुंडली में शनि जिस भाव में विराजमान होते हैं, उस भाव का प्रभाव मजबूत होता है तथा जिस भाव के उपर उनका दृष्टी होता है. उस भाव से आपकों लाभ नहीं मिलता है. शनि के प्रभाव को ठीक रखना बहुत जरूरी होता है, शनिवार के दिन अगर घर में शनि यंत्र रखते है. आपके ऊपर नकारात्मक शक्ति का प्रभाव खत्म हो जाता है. अगर आप व्यापार किए है या असाध्य रोग से परेशान है ,कालसर्प दोष बना हुआ है, उपरी शक्ति से परेशान हैं, तो शनि यंत्र के प्रभाव से सभी समस्याओं का अंत हो जाता है .

Night Mantra: क्या रात में मंत्र जाप करने से मिलता है शुभफल, यहां से जानें मंत्रोच्चारण का सही समय

शनि यंत्र का महत्व

मान्यता यह है शनि यंत्र की स्थापना करने से परिवार के ऊपर आर्थिक नुकसान हो रहा है, इस अवस्था में शनि यंत्र की स्थापना करने से व्यक्ति के जीवन में लाभ होता है. कहा जाता है शनि देव को उनकी पत्नी के द्वारा श्राप मिला था इसी श्राप के वजह से भगवन शनि का प्रतिमा घर में नहीं लगाए जाते है. इसलिए घर पर शनि यंत्र की स्थापना की जाती है. शनि यंत्र को अपने घर में स्थापना करने से भगवन शनि प्रसन्न होते है तथा आपके ऊपर धन की कमी नहीं होती है.

शनि को प्रसन्न करने के लिए उपाय

ज्योतिषशास्त्र में शनि को प्रसन्न करने के लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए है, उसको करने से शनि का प्रभाव में कमी होता है. प्रत्येक शनिवार को काला कपड़ा पहने, काला कपड़ा का दान करें. काला तिल ,सरसों तेल ,लोहा ,छाता दान करें .

शनि के कारण कौन सी बीमारी होती है

शनि ग्रह के कारण व्यक्ति को पैर से सम्बंधित का बीमारी होती है. सर्दी -जुकाम जैसा बीमारी परेशान करता है लकवा, हड्डी टूटना, दांत बल, जॉइन्ट में दर्द ,पेट में गैस बनना ,नाखुन के उपर चांद जैसा दिखाई देता है.

शनि यंत्र के रखने से लाभ

  • शनि यंत्र को अपने घर में स्थापित करने से घर में बने नकारात्मक प्रभाव को समाप्त करता है.
  • अगर आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैया का प्रभाव से परेशान हैं, तो घर में शनि यंत्र स्थापित करने से सब ठीक हो जाता है .
  • परिवार में शनि दोष से परेशान है या जन्मकुंडली में शनि वक्री अवस्था में है, इस समय अगर आप शनि यंत्र की स्थापना करते है, तो आपको शनि के अशुभ प्रभाव से राहत मिलता है .
  • शनि को न्याय के देवता माना जाता है. शनि यंत्र को स्थापित करने से मानसिक स्थिति ठीक होती है तथा स्वास्थ्य ठीक रहता है .

    शनि यंत्र की स्थापना की विधि

    शनि यंत्र को अपने घर के पूजा स्थल पर नहीं रख सकते हैं. इसलिए आप शनि यंत्र को अपनी पढाई तथा जहा बैठते हैं, उस स्थान पर रख सकते है. घर के मुख्य दरवाजा पर लगा सकते हैं. घर में के सामने वाले मुख्य द्वार लटका सकते हैं, या किसी चौकी पर रख सकते है, लेकिन याद रखें शनि महाराज को झाड़ू नहीं लगना चाहिए. शनि यंत्र को पूर्व दिशा में रखकर पूजन करने से बहुत ही शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है .

    जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

    ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
    ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
    8080426594/9545290847

    Next Article

    Exit mobile version