26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारदीय नवरात्रि पर घर जरूर लाएं ये 7 शुभ चीजें, घर में आएगी सुख-समृद्धि और धन से भरेगी तिजोरी

Shardiya Navratri 2024: इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार से हो रही है. अगर आप मां दुर्गा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इस दिन कुछ चीजों को खरीदकर जरूर घर लाएं.

Shardiya Navratri 2024: हिन्दू धर्म में नवरात्रि का अपना एक अलग महत्व है. हर साल शारदीय नवरात्रि आश्विन का त्योहार शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक मनाई जाती है. इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते है. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार से हो रही है. अगर आप मां दुर्गा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इस दिन कुछ चीजों को खरीदकर जरूर घर लाएं. कहा जाता है कि इन चीजों को घर लाने से मां दुर्गा का घर में आगमन होता है. इसके साथ ही आपके जीवन से सभी परेशानियों का अंत हो जाता है तो ऐसे में आइए जानते हैं नवरात्रि में कौन-सी चीजों को घर लाना बेहद शुभ माना जाता है.

शारदीय नवरात्रि पर घर लाएं ये लाभकारी चीजें

मां दुर्गा की प्रतिमा

इस बार शारदीय नवरात्रि पर अपने घर मां दुर्गा की प्रतिमा जरूर लाएं और इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें. ऐसा करने से मां भगवती जमकर अपनी कृपा आप पर बरसायेगी. इसके साथ ही माता रानी की कृपा से आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. इसीलिए शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा घर में लाना चाहिए.


माता रानी के पद चिह्न

शारदीय नवरात्रि में आप मां दुर्गा के पद चिह्न खरीद कर अपने घर लाएं और उनका पूजन करें. मां दुर्गा के पद चिह्न बहुत ही शुभ माने जाते हैं. इनकी पूजा करने से घर में शुभता बनी रहती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि देवी के पद चिह्न को फर्श पर न लगाएं. ऐसा करने से उस पर आपके परिवार के सदस्यों के पैर पड़ते हैं और इससे माता रानी का अपमान होता है. इसलिए मां दुर्गा के पद चिह्न को आप पूजा स्थान के पास लगाएं.

लाल, पीला या गुलाबी चुनरी या साड़ी

नवरात्रि के दौरान लाल, पीला या फिर गुलाबी रंग की साड़ी या चुनरी जरूर खरीदकर लाएं. ये रंग शक्ति और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में नवरात्रि पूजा के दौरान माता रानी को लाल, पीला या फिर गुलाबी चुनरी या साड़ी चढ़ाने से मां दुर्गा बेहद प्रसन्न होंगी और आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगी. इसके साथ ही आपके जीवन में चल रहे सभी प्रकार के कलह दूर हो जायेंगे.

मां दुर्गा की बीसा यंत्र

इस नवरात्रि में आप अपने घर मां दुर्गा की बीसा यंत्र जरूर खरीदकर लाएं. इस यंत्र में मां काली, मां सरस्वती और मां महालक्ष्मी का वास होती है. अगर आप इस यंत्र को खरीदकर घर लाते है तो आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही आपके व्यापार में हमेशा लाभ होगी. मान्यता है कि घर में इस यंत्र को रखने से घर के सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है और इसके साथ घर वाले पर हमेशा माता रानी की कृपा बनी रहती है.

Also Read: Navratri Rangoli Design: सुंदर रंगोली बनाकर करें माता रानी का स्वागत, देखें क्या है ट्रेंड


लाल चंदन की माला

शारदीय नवरात्रि के दौरान लाल चंदन की माला खरीदकर घर जरूर लाएं. लाल चंदन की माला से मां दुर्गा के मंत्रो का जाप करने से माता रानी शीघ्र प्रसन्न हो जाती है और साधक के जीवन खुशियों से भर देती है. इसके साथ ही आपकी धन संबंधित समस्याओं का समाधान होता है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है.

मां दुर्गा के पद चिह्न

इस बार शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के पद चिह्न को खरीदकर घर जरूर लाएं और इसे पूजा स्थान के पास लगाएं. ऐसा करने से आपका घर धन-धान्य से भर जाएगा. शास्त्रों में मां दुर्गा के पद चिह्न का बहुत ही शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इसे घर के पूजा स्थान पर लगाने से घर में माता रानी की वास होती है और जातक के जीवन में चल रहे आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलता है.

पताका या ध्वज

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ही लाल रंग का त्रिकोणीय पताका खरीदकर लाएं. इस पताका को बहुत शुभ माना जाता है. नवरात्रि में माता के समक्ष इस पताके को रख कर नौ दिनों तक पूजा करने से साधक की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. इसके बाद नवमी के दिन उस पताका को मां के मंदिर की गुंबद में लगा देना चाहिए. ऐसा करने से जातक के परिवार में सुख समृद्धि आती है.

Also Read: Shardiya Navratri 2024 Upay: नवरात्रि में करें ये खास उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर और मां दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद


नवरात्रि में खरीदारी करने का महत्त्व

धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इनकी पूजा अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इन पावन दिनों में सुबह शाम आरती और मंत्रोच्चारण करने से घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है. नवरात्रि के नौ दिन बहुत ही पवित्र माने जाते हैं. इस बीच कई तरह के अनुष्ठान और धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं. इसके साथ ही इस दौरान उपरोक्त चीजों की खरीदारी करने से घर में सुख-शांति और बरकत आती है और जातक के जीवन में हमेशा माता रानी की कृपा बनी रहती है. इन चीजों को घर लाने से घर पर कभी भी नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होती है और घर में सकारात्मकता बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें