Navratri 2023: नवरात्रि में नवमी के दिन कन्या पूजन क्यों है जरूरी, जानें ज्योतिषाचार्य से पूरी जानकारी

Navratri 2023: नवरात्रि में नवमी तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन कन्या पूजन का विधान है. कन्या पूजन के लिए गंगाजल, साफ कपड़ा (कन्या का पैर साफ करने के लिए), रोली, अक्षत, पुष्प (फूल), कलावा, चुननी, फल और मिठाई रख लें.

By Radheshyam Kushwaha | April 18, 2024 5:10 PM
an image

Shardiya Navratri 2023: कन्या को मां दुर्गा का प्रतीक मानकर पूजा करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में कन्या पूजा करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है. उनके आशीर्वाद से कार्य सफल होते हैं. कन्या पूजन के लिए गंगाजल, साफ कपड़ा (कन्या का पैर साफ करने के लिए), रोली, अक्षत, पुष्प (फूल), कलावा, चुननी, फल और मिठाई रख लें. माता को भोजन करवाने के लिए हलवा, पूरी और चना बनाया जाता है. इसके साथ माता को फल और मिठाई का भी भोग लगता है.

Exit mobile version