Loading election data...

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में पारण करते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा पूर्ण फल

Shardiya Navratri 2023: सनातन धर्म के लोग माता देवी की उपासना कर पूजा पाठ में लीन है. धार्मिक मान्यता के अनुसार पारण दशमी को करना चाहिए, क्योंकि कई शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि नवमी को उपवास रखा जाता है.

By Radheshyam Kushwaha | October 20, 2023 8:48 AM
an image

Shardiya Navratri 2023: इस वक्त शरदीय नवरात्रि का समय चल रही है. सनातन धर्म के लोग माता देवी की उपासना कर पूजा पाठ में लीन है. धार्मिक मान्यता के अनुसार पारण दशमी को करना चाहिए, क्योंकि कई शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि नवमी को उपवास रखा जाता है. अगर आप महाष्टमी पर नवरात्रि व्रत पारण करना चाहते हैं तो सुबह प्रातः काल उठकर नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर तथा स्नान आदि करके मां महागौरी की विधि अनुसार पूजा करें तथा मां को उनका प्रिय भोग लगाएं. इस दौरान ज्योतिषाचार्य से जानिए नवरात्रि व्रत के बाद पारण करने की सही विधि.

Exit mobile version