षटतिला एकादशी कल, जानिए व्रत पारण का शुभ मुहूर्त

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी 2025, माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को 25 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, साथ ही पवित्र नदियों में स्नान और दान की परंपरा है. यहां जानें षटतिला एकादशी का शुभ मुहूर्त

By Gitanjali Mishra | January 24, 2025 2:01 PM
an image

Shattila Ekadashi 2025: सनातन धर्म में माघ महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. साथ ही एकादशी व्रत तिथि का भी विशेष महत्व बताया जाता है.एकादशी तिथि एक महीने में दो बार पड़ती है.माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी भी कहते हैं, इस दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करना शुभ माना जाता है,षटतिला एकादशी के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के साथ – साथ दान करने की भी परंपरा है,इस षटतिला एकादशी के दिन प्रयागराज के महाकुंभ में जाकर पवित्र संगम में भी स्नान कर सकते हैं.

2025 षटतिला एकादशी का व्रत, कब रखा जाएगा?

वैदिक पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 24 जनवरी को शाम 7 बजकर 25 मिनट पर शुरू हो गई है,वहीं इसका समापन 25 जनवरी को रात 8 बजकर 31 मिनट पर होगा.ऐसे में उदयातिथि के अनुसार षटतिला एकादशी व्रत 25 जनवरी 2025 को रखा जाएगा.

व्रत विधि से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: षटतिला एकादशी का व्रत करने से इन पापों से मिलेगी मुक्ति, इस दिन करें ये आसान काम

षटतिला एकादशी का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 5:26 मिनट से 6:19 मिनट

विजय मुहूर्त – दोपहर 2:21 मिनट से 3:03 मिनट

गोधूलि मुहूर्त – शाम 5:52 मिनट से 6:19 मिनट

निशिता मुहूर्त – रात 12:07 मिनट से 01 बजे

षटतिला एकादशी पारण का शुभ मुहूर्त

जो लोग षटतिला एकादशी के उपवास पूरा दिन उपवास करने के बाद पारण अगले दिन 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 12 मिनट के बाद कभी भी कर सकते हैं.

इन दिन तुलसी माता के 108 मंत्रों का जाप करना शुभ होता है.वहीं मान्यता है कि एकदशी तिथि पर तुलसी माता के 108 नाम का जाप करने से भगवान विष्णु अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: षटतिला एकादशी व्रत के दिन इन चीजों के सेवन से करें परहेज

Exit mobile version