Loading election data...

Shitala Satam 2024: शीतला सातम व्रत आज, जानें  पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Shitala Satam 2024: शीतला सातम भाद्रपद पक्ष की सप्तमी को मनाया जाता है. माना जाता है कि इस व्रत को करने से मां शीतला का आशीर्वाद मिलता है. इस बार शीतला सातम 25 अगस्त 2024 रविवार को है.

By Shaurya Punj | August 25, 2024 6:00 AM

Shitala Satam 2024: गुजरात में भाद्रपद के कृष्‍ण पक्ष की सप्तमी को शीतला सातम कहते हैं. यहां हम बताने वाले हैं कि इस साल शीतला सातम का व्रत किस दिन मनाया जाएगा और क्या है इसकी पूजा विधि

Ganesh Chaturthi 2024: इस दिन मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी का पर्व, इस शुभ मुहूर्त में कर सकेंगे पूजा

Mangal Gochar 2024: मंगल का मिथुन में गोचर इन राशियों के लिए लाएगा कठिन समय

शीतला सातम का त्योहार कब मनाया जाएगा ?

 इस बार यह शीतला सातम व्रत अगस्त 2024 रविवार को रखा जा रहा है.

शीतला सातम को लेकर क्या है मान्यता ?

शीतला सातम की अवधारणा उत्तर भारत के बासौड़ा और शीतला अष्टमी के समान है जो उत्तर भारतीय राज्यों में होली के ठीक बाद मनाई जाती है.इस दौरान मां शीतला की पूजा अर्चना करने का सबसे उचित समय माना जाता है. मन्यताओं के अनुसार शीतला सातम का पर्व शीतला माता को समर्पित है. लोगों का मानने है कि अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए मां शीतला का यह व्रत रखा जाता है.

शीतला सातम का शुभ मुहूर्त क्या है ?

शीतला सातम पूजा मुहूर्त- प्रात: 05:56 से शाम 06:50 तक है, वहीं दूसरी ओर सप्तमी तिथि प्रारम्भ- 25 अगस्त 2024 को प्रात: 05:30 बजे से होने वाला है.

शीतला सातम की पूजा विधि क्या है ?

शीतला सातम के दिन जल्दी उठ कर स्नान करें
हाथ में जल लेकर व्रत करने का संकल्प लें.
अब एक साफ चौकी पर साफ कपड़ा बिछा कर देवी शीतला की मूर्ति स्थापित करें.
इसके बाद विधि विधान से पूजा करें, श्रृंगार अर्पित करें.
अब शीतला माता को ठंडे भोजन का भोग लगाएं.
दिन भर व्रत करें और शाम के समय ठंडा भोजन  ग्रहण करें.
मान्यता है कि शीतला माता का व्रत करने से सेहत अच्छी रहती है.

Exit mobile version