15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shradh 2021: कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष, जानें पहला श्राद्ध की डेट और तिथि

Shradh, Pitru Paksha 2021 Dates: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व बताया गया है. पितृ पक्ष में पितरों को याद किया जाता है. पूर्वज अपनी देह का त्याग कर चले जाते हैं, उनकी आत्मा की शांत के लिए पितृ पक्ष में तर्पण किया जाता है.

Shradh, Pitru Paksha 2021 Dates: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व बताया गया है. पितृ पक्ष में पितरों को याद किया जाता है. पूर्वज अपनी देह का त्याग कर चले जाते हैं, उनकी आत्मा की शांत के लिए पितृ पक्ष में तर्पण किया जाता है.

पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष 20 सितंबर 2021 दिन सोमवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से आरंभ हो रहा है. पितृ पक्ष का समापन 6 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर होगा.

इस वर्ष 2021 में 26 सितंबर को श्राद्ध तिथि नहीं है. पंचांग के अनुसार, पहला श्राद्ध 20 सितंबर 2021 दिन सोमवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को है. पितृ पक्ष में नियम और अनुशासन का पालन करना चाहिए. तभी इसका पूर्ण लाभ मिलेगा.

क्या है पितृ पक्ष की मान्यता

हिंदू धर्म में अपने परिजनों की मृत्यु के बाद उनका श्राद्ध किया जाना बेहद जरूरी माना गया है. श्राद्ध के बिना मृत व्यक्ति की मुक्ति नहीं मिलती है. दूसरी तरफ यह भी माना गया है कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों का श्राद्ध करने से वे प्रसन्न हो जाते हैं.

हिंदू धर्म के अनुसार पितृ पक्ष के समय यमराज पितरों को अपने परिवारजनों से मिलने की आज्ञा दे देते हैं और उन्हें आजाद कर देते हैं. इस समय में अगर पितरों का श्राद्ध पूजन न किया जाए तो उनकी आत्मा बहुत दुःखी होती है और वे नाराज भी हो सकते हैं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें