Shravani Mela: 10 दिनों में 13 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने देखी बाबा बैद्यनाथ की ऑनलाइन पूजा, जानें कितने भक्तों ने किया वीडियो शेयर…
Shravani Mela: इस बार शिव भक्त सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम नहीं जा सकें. कोरोना वायरस के कारण देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया गया है. जिस कारण भक्त ऑनलाइन बैद्यनाथ धाम का दर्शन कर रहे है. इस बार श्रावणी मेले का आयोजन पर रोक के बाद देवघर जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रात: कालीन पूजा और संध्याकालीन शृंगार पूजा का दर्शन कराया जा रहा है.
Shravani Mela: इस बार शिव भक्त सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम नहीं जा सकें. कोरोना वायरस के कारण देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया गया है. जिस कारण भक्त ऑनलाइन बैद्यनाथ धाम का दर्शन कर रहे है. इस बार श्रावणी मेले का आयोजन पर रोक के बाद देवघर जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रात: कालीन पूजा और संध्याकालीन शृंगार पूजा का दर्शन कराया जा रहा है.
श्रावणी मास के 10 दिनों में 13 लाख से अधिक भक्तों ने ऑनलाइन बाबा की पूजा देखी है. इसकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऑनलाइन पूजा को न केवल भक्त देख रहे है, बल्कि लाइक और शेयर भी कर रहे है. अपने भक्ति पूर्ण कॉमेंट्स भी दे रहे है. मात्र 10 दिनों में बाबा की सुबह की पूजा को 5,90,000 शिव भक्तों ने देखा है, जबकि शाम के शृंगार पूजा को इससे अधिक 7,65,000 से भक्तों ने देखा है.
इस प्रकार अबतक साढ़े तेरह लाख से अधिक भक्त बाबा का ऑनलाइन दर्शन कर चुके है. बाबा की सुबह की पूजा में अब तक सुबह 36 000 भक्तों ने लाइक किया है, जबकि शाम के शृंगार पूजा में इससे अधिक40,200 भक्तों ने लाइक किया है. कुल 76,200 भक्तों ने लाइक किया है. सुबह की पूजा पर 10682 भक्तों ने कॅमेंट्स किया है.
वहीं, शाम की पूजा में 15,100 भक्तों ने कॅमेंट किया है, जबकि शाम की पूजा में 15,100 भक्तों ने कमेंट किया है. इस प्रकार करीब 25,782 लोग कमेंट कर चुके है. वहीं सुबह की पूजा को 3204 व शाम की शृंगार पूजा को 4990 भक्तों ने शेयार किया है. दोनों को मिलाने पर 8000 से अधिक भक्तों ने सुबह एवं शाम की पूजा को शेयर किया है.
बांग्ला सावन शुरू, सरदार पंडा ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा
गुरुवार संक्रांति के साथ बांग्ला सावन शुरू हो गया है. सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने बाबा की परंपरागत तरीके से पूजा की. श्रावण मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि गुरुवार संक्रांति को सुबह करीब 4:30 बजे बाबा मंदिर का पट खुला. सर्वप्रथम बाबा की दैनिक पूजा करने के लिए सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा एवं मंदिर कर्मी रमेश मिश्र के साथ मंदिर गर्भ कृह में प्रवेश किया. पूजन से पहले शृंगार पूजा की समाग्री हटाई गई. इसके बाद विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद सभी तीर्थ पुरोहितों के लिए बाबा मंदिर का पट खोल दिया गया. सुबह 6: 30 बजे मंदिर का पट बंद कर दिया गया.
News posted by : Radheshyam kushwaha