शादी-विवाह, मुंडन जैसे विभिन्न शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो चुके हैं. हिंदू धर्म में शादियों के लिए शुभ मुहूर्त को बहुत अहमियत दी जाती है. नवंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक के शादी समेत अन्य शुभ कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. शादी के लिए तारीख तय करनी हो या गृह प्रवेश करना हो या फिर अन्य कोई शुभ कार्य संपन्न करने हों यहां इस साल नवंबर से लेकर वर्ष 2022 अप्रैल तक के लिए शुभ तारीखों की पूरी लिस्ट हम यहां उपलब्ध करा रहे हैं.
शुभ मुहूर्त दिसंबर 2021
दिसंबर 2021 की 1,2,6,7,8,9,11 और 13 तारीख को शादी समेत अन्य कार्यों के शुभ मुहूर्त रहेंगे.
16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास के कारण शादियों पर ब्रेक लग जाएगा. सनातन धर्म और ज्योतिष में खरमास के दौरान शादी समेत सभी शुभ कार्यों को वर्जित बताया गया है. 2022 में खरमास खत्म होते ही एक बार फिर से शादियां शुरू हो जाएंगी.
ज्योतिषियों के अनुसार हर साल मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) और पौष माह 2021 (Poush Month) के बीच में खरमस लगता है. इस दौरान सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास की शुरुआत होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, जब खरमास या मलमास लगता है तो उस दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, खरमास के दौरान सूर्य की चाल धीमी होती है इसलिए इस दौरान किया गया कोई भी कार्य शुभ फल प्रदान नहीं करता है.
धार्मिक और ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, खरमास को शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए इस माह के दौरान कोई भी शुभ, मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता है। इस दौरान हिंदू धर्म में बताए गए संस्कार, जैसे मुंडन संस्कार, यज्ञोपवीत, नामकरण, गृह प्रवेश, गृह निर्माण, नए व्यापार का आरंभ, वधू प्रवेश, सगाई, विवाह आदि कोई भी कार्य नहीं किया जाता है.
नए साल में 22 जनवरी से ही शहनाई बजनी शुरू हो जाएगी. जनवरी महीने में विवाह के लिए 4 शुभ मुहूर्त हैं.
Also Read: Vivah Panchami 2021 : विवाह पंचमी के दिन करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन में आ रही हर बाधा होगी दूर
जनवरी 2022 में शुभ मुहूर्त
जनवरी 2022 की 22,23,24 और 25 तारीख को शादी समेत अन्य कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे.
फरवरी 2022 में शुभ मुहूर्त
फरवरी 2022 की 5,6,7,9,10,11,12,18,19,20 और 22 तारीख को विवाह अन्य कार्यों के लिए शुभ हैं.
मार्च 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त
मार्च 2022 में विवाह के सिर्फ 2 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने की 4 और 9 तारीख को शादी और अन्य कार्यों के शुभ मुहूर्त हैं.
अप्रैल 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त
अप्रैल 2022 की 14, 15, 16, 17,19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख को विवाह समेत अन्य कार्यों के शुभ मुहूर्त हैं.