Rashi Parivartan 2021: इस सप्ताह दो बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानें इन राशि वालों को होगा जबरदस्त फायदा

Rashi Parivartan 2021: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. यह महीना ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज बेहद खास है. मंगल और शुक्र समेत कई बड़े ग्रह इस महीने राशि परिवर्तन करने जा रहे है. मंगल 6 सितंबर दिन सोमवार को कन्या राशि में गोचर करेंगे और 22 सितंबर तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2021 4:07 PM

Rashi Parivartan 2021: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. यह महीना ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज बेहद खास है. मंगल और शुक्र समेत कई बड़े ग्रह इस महीने राशि परिवर्तन करने जा रहे है. मंगल 6 सितंबर दिन सोमवार को कन्या राशि में गोचर करेंगे और 22 सितंबर तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. शुक्र ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे और इस राशि में 2 अक्टूबर तक मौजूद रहेंगे. दोनों ग्रहों का राशि परिवर्तन इन 4 राशि वालों के लिए शुभ रहेगा.

मेष- मंगल ग्रह मेष राशि के स्वामी हैं. मंगल और शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इस दौरान आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. धन निवेश के लिए भी समय उत्तम है. सेहत संबंधी परेशानियां भी दूर होंगी. व्यापारियों को मुनाफे के योग बनेंगे.

वृषभ- आपके लिए दोनों ग्रहों का गोचर शुभ परिणाम लेकर आएंगे. इस दौरान आपको धन लाभ के योग बनेंगे. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. ऑफिस में सहकर्मियों संग रिश्ते मजबूत होंगे. आपके कार्य की प्रशंसा होगी. नौकरी में तरक्की का योग बनेंगे. इस दौरान आप धन संचय कर पाएंगे. सेहत ठीक रहेगी.

वृश्चिक- इस राशि वालों के लिए यह गोचर काल शुभ साबित होगा. आर्थिक मोर्चे पर आपको लाभ हो सकता है. कार्यों में सफलता मिलने के प्रबल आसार दिखाई पड़ रहे हैं. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिल सकता है. सेहत का विशेष ख्याल रखें.

धनु- धनु राशि वालों की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. इस दौरान आप पर काम का बोझ रहेगा. आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. गोचर काल में आपको भाग्य का साथ मिलेगा. इस दौरान व्यापारियों को जबरदस्त मुनाफा होगा. सेहत का ध्यान रखें.

Next Article

Exit mobile version