Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह सुख, धन, विलासता, सौंदर्य, वैभव और रोमांस का कारक हैं. शुक्र ग्रह 7 अगस्त दिन सोमवार की सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश कर गए हैं. शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हुआ है, जिससे कई राशियों के जीवन में धन, सफलता, प्रसिद्धि में वृद्धि होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती हैं तो व्यक्ति को मान-सम्मान के साथ धन लाभ होता है. क्योंकि शुक्र ग्रह धन, वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख, विलासता और कामुकता के कारक हैं. शुक्र ग्रह के गोचर से कुछ राशि वालों पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य मुदिता राज से कि शुक्र ग्रह के इस गोचर से मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों के जीवन में कैसा बदलाव होने जा रहा है.
मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. सगे- संबंधियों से भी सुखद समाचार प्राप्ति के योग हैं. हालांकि मां के स्वास्थ्य को हानि हो सकती है. गाड़ी या property इस समय क्रय -विक्रय न करें, हानि हो सकती है. दूसरे और सातवें भाव के स्वामि होने के कारण धन का खर्च बढ़ जाना या जीवन साथी को कष्ट भी आ सकता है.
उपाय :- चावल की खीर मंदिर में अर्पित करें.
वृषभ राशि से तृतीय पराक्रम भाव में शुक्र ग्रह गोचर करते हुए आपके स्वभाव में सौम्यता लाएंगे. परिवार के सदस्यों से मेलजोल बढ़ेगा. भाई – बहनों से अच्छे संबंध बनाए रखने का प्रयास करें. धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. पेट के रोग बढ़ सकते हैं, ऋण के कारण समस्या हो सकती है. अगर बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो यह समय उपयुक्त नहीं है. धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं. कुछ नया कलात्मक रूचि का विकास करने के लिए अच्छा समय है.
उपाय:- शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन करें और सफेद मिठाई अर्पित करें.
मिथुन राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव बेहतरीन सफलता देगा. शुक्र ग्रह के गोचर से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा. धन के आगमन का अनेक मार्ग खुलेंगे. विदेश यात्रा के लिए उत्तम समय है. संतान प्राप्ति तथा विवाह के अच्छे योग हैं. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा.
उपाय: सफेद रेशमी कपड़े मंदिर में चढ़ाएं.
कर्क राशि में शुक्र का गोचर शुभ रहेगा. मकान अथवा वाहन का भी क्रय कर सकते हैं. हालांकि वस्त्र और अभूषण पर खर्च होगा. इच्छापूर्ति के लिए बहुत अच्छा समय है. माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें. संबंधियों से भी सुखद समाचार प्राप्ति के योग. परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा.
उपाय :- दूध व चीनी मंदिर में अर्पित करें.
सिंह राशि के बारहवें व्यय भाव में शुक्र का गोचर सुख देगा. दांपत्य जीवन में कड़वाहट न आने दें. शादी विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब होगा. रोग पर खर्च बढ़ सकता है. मधुमेह के मरीज़ विशेष ध्यान दें, क्योंकि शुक्र मधुमेह के कारण है. विदेश में कार्य करने के इच्छुक लोगों के लिए ये समय उत्तम है. पिता और भाई बहनों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें.
उपाय:- चांदी के 5 सिक्के शुक्रवार को मंदिर में अथवा गंगाजी में अर्पित करें.
कन्या राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर बेहद खास रहेगा. शुक्र का प्रभाव आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा. धन की नई संभावनाएं पैदा होंगी. इसके साथ ही आक्समिक धन लाभ होगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. पिता तथा मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग है. प्रतियोगी छात्रों के लिए भी शुक्र का गोचर बेहतर रहेगा.
उपाय :- श्री सूक्तम का पाठ करें. प्रत्येक शुक्रवार को सफेद रेशमी वस्त्र या साड़ी मंदिर में अर्पित करें.
तुला राशि के जातक के लिए शुक्र का गोचर शुभ रहेगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अष्टम का स्वामी होकर दशम में बैठने के कारण नौकरी में बदलाव की संभावना बनती है. कार्य क्षेत्र पर व्यर्थ के वाद विवाद से बचें. पद और गरिमा की वृद्धि होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. परिस्थितियां देखकर निर्णय लें. सब कुछ आपके पक्ष में ही रहेगा.
उपाय :- गौ सेवा करना उत्तम रहेगा.
वृश्चिक राशि के नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव आपके लिए हर तरह से लाभदायक रहेगा. व्यापार के कारण यात्राएं हो सकती है. व्यापार में लाभ हो सकता है. जीवन साथी के साथ यात्रा के योग बन रहे हैं. विदेश यात्रा की भी संभावना बनती है. जीवनसाथी से सुख मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. संतान संबंधी चिंता दूर होगी. परिवार में नए मेहमान के आगमन से भी माहौल खुशनुमा रहेगा.
उपाय : दूध व चावल का दान करें.
धनु राशि के छठे और ग्यारहवें भाव का स्वामी हो कर शुक्र ग्रह अष्टम में विराजमान हैं, जो अच्छा संकेत नहीं है. स्वास्थ्य की दृष्टि से शुक्र वाहन के कारक हैं, तो चोरी या दुर्घटना होने की पूरी संभावना बनी हुई है. इसलिए गाड़ी देखकर आराम से चलाएं. पुराना कोई रोग भी उभर सकता है. शादी-विवाह से संबंधित मामलों में थोड़ा और समय लगेगा. प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी. स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा.
उपाय : – गरीबों को दूध या चावल का दान तथा मंदिर में सफेद वस्त्रों का दान करें.
मकर राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव बेहतरीन सफलता दिलाएगा. शुक्र दसवें भाव का स्वामी सप्तम में विराजमान होकर कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिवर्तन या पदोन्नति दे सकते हैं. कार्यक्षेत्र या ऑफिस में किसी से प्रेम संबंध हो सकता है और यदि प्रेम संबंध पहले से है तो इस समय यह विवाह में परिवर्तित हो सकता है. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी.
उपाय: शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा व उपवास करें.
कुंभ राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा. कई बार आपका काम होते होते रुक जाएगा. संतान को कष्ट हो सकता है. यदि विद्यार्थी हैं तो बुरी संगत में पड़ने से परेशानी आ सकती है. पुराना घर या गाड़ी बेच कर नया का योग है. घर और गाड़ी के लिए ऋण भी ले सकते हैं. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. वह आपको नीचा दिखाने का एक भी अवसर नहीं छोड़ेंगे.
उपाय : गरीबों को वीर दान करे तथा गौ सेवा करें, शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं.
मीन राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. जीवनसाथी की आय में वृद्धि होगी. ससुराल पक्ष को कष्ट हो सकता है. अष्टम का स्वामी हो कर पंचम में बैठा शुक्र गूढ विषयों में रूचि, रिसर्च Phd में रुचि दें सकता है. यह समय छोटे भाई बहन की शिक्षा में उन्नति तथा बीमा और कमीशन के क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा. इस दौरान अशुभ समाचार भी मिल सकता है.
उपाय :- शुक्रवार को श्री सूक्तम का पाठ सफेद फूल चढ़ाएं.