ऐसे करें लक्ष्मी मां को खुश, शुक्रवार के दिन करें लाल कपड़े का ये विशेष उपाय

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार दिन लक्ष्मी मां के स्वरूपों की पूजा की जाती है.ऐसी माना जाता है की माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है जिसे घर मे धन-धान्य की कमी कभी नहीं होती है. माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर धन और समृद्धि के सभी रास्ते आपके लिए हमेशा आपके लिए खुले होते है.

By Shaurya Punj | January 17, 2025 8:07 AM
an image

Shukrawar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आर्थिक असमानता को समाप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने की सिफारिश की जाती है. यह दिन मां लक्ष्मी के लिए विशेष रूप से समर्पित होता है. इस दिन लक्ष्मी वैभव व्रत का आयोजन भी किया जाता है. इस व्रत के पुण्य से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है, साथ ही आय में भी वृद्धि होती है.

आज सकट चौथ के दिन करें इस आरती का पाठ, बरसेगी कृपा

शुक्रवार को ऐसे करें लक्ष्मी जी की पूजा

  • श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:.. यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है.माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्ति करने के लिए इस का जाप करना चाहिए.
  • मां लक्ष्मी को चढ़ाएं लाल वस्त्र: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के आराधना करनी चाहिए.साथ ही उन्हें लाल या गुलाबी वस्त्र अर्पित करना शुभ होता है, साथ ही मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूडियां भी श्रृंगार समाग्रही अर्पित करना चाहिए,जिसे वैवाहिक जीवन मे सुखमये होता है.
  • लाल फूल से करें ध्यान: शुक्रवार को माता लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए, इसके लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल या गुड़हल का फूल लेकर माता का ध्यान करना चाहिए, इसके बाद लक्ष्मी जी को प्रणाम करते हुए आशीर्वाद लेना चाहिए, बाद में फूलों को तिजोरी में रख देना चाहिए ,ऐसा करने से आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी.
  • लक्ष्मी नारायण का पाठ: शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करने से सुख शांति आर्थिक उन्नति की प्राप्ति होती है,पाठ करें और उसके बाद श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग लगाना चाहिए,

लाल कपड़े में रखें चावल शुभ

शुक्रवार के दिन एक लाल रंग के कपड़े में सवा किलो चावल रखें, ध्यान रहे कि चावल का एक भी दाना टूटा नहीं होना चाहिए, चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: का पांच बार माला जाप करें, फिर इस पोटली को भंडार घर में रख दें ऐसा करने से घर में अनाज अभाव कभी होगा नहीं.

शुक्रवार के दिन ना करें ये 5 काम

  • किसी से उधर नहीं ले.
  • इस दिन किसी को भी चीनी ना दे
  • शुक्रवार के दिन किसी भी महिला, स्त्री,किन्नर ,बच्चियों का सम्मान करना चाहिए
  • शुक्रवार के दिन किसी भी व्यक्ति सज्जन को अपशब्द नहीं कहना से बचना चाइए
  • शुक्रवार को लहसन ,प्याज,मांस मदिरा, और खट्टे भोजन ( अचार, नीबू ,ईमली, आदि) का सेवन नही करना चाहिए
  • शुक्रवार के दिन साफ सफ़ाई घर मे रखना चाहिए
  • ऐसे करें लक्ष्मी मां को खुश, शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
Exit mobile version