आज शाम दिखेगा स्नो मून, जानें माघ पूर्णिमा से कैसे संबंधित है ये दिन
Snow Moon 2025: इस वर्ष, अर्थात् 2025 की दूसरी पूर्णिमा, जिसे फरवरी के पूर्ण चंद्रमा के रूप में जाना जाता है, "स्नो मून" के नाम से प्रसिद्ध है. इस समय चंद्रमा की रोशनी अपने उच्चतम स्तर पर होगी. सर्दियों में अधिक बर्फबारी के कारण इसे स्नो मून कहा गया है. इसके अतिरिक्त, हिंदू धर्म में पूर्णिमा का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है. इस वर्ष 2025 की दूसरी पूर्णिमा, जिसे माघ पूर्णिमा भी कहा जाता है, 12 फरवरी को मनाई जाएगी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Snow-Moon-2025-1024x683.jpg)
Snow Moon 2025: माघ पूर्णिमा, जिसे स्नो मून के नाम से जाना जाता है, आज 12 फरवरी की रात को दिखाई देगा. स्नो मून एक विशेष खगोलीय घटना है जिसे आज रात देखा जा सकेगा. इस घटना का नाम इस महीने में होने वाली भारी बर्फबारी के कारण रखा गया है. नासा के अनुसार, इस बर्फबारी के चलते इसे ‘स्नो मून’ कहा गया है. इस शीतकालीन समय में संसाधनों की कमी के कारण इसे “हंगर मून” के नाम से भी जाना जाता है. इस खगोलीय घटना के सेल्टिक और प्राचीन अंग्रेजी परंपराओं में अन्य प्रसिद्ध नाम स्टॉर्म मून, आइस मून या बियर मून भी हैं.
वैलेंटाइन डे से पहले दिखेगा ये अद्भुत नजारा
वैलेंटाइन डे से पूर्व आसमान में एक प्रेमपूर्ण दृश्य देखने को मिलेगा. यह दृश्य युगल के लिए एक अद्वितीय क्षण प्रस्तुत कर सकता है. स्नो मून नाम का उद्भव मूल अमेरिकी और यूरोपीय परंपराओं से हुआ है. ओल्ड फार्मर्स अल्मनैक के अनुसार, फरवरी में पूर्णिमा को स्नो मून कहा जाता है, क्योंकि इस समय प्रायः अधिक बर्फबारी होती है.
हर मंत्र से पहले ॐ का उच्चारण क्यों होता है,जाने यहां
क्या यह भारत में देखा जा सकेगा?
भारत में आकाश प्रेमियों के लिए 12 फरवरी को शाम 7:23 बजे IST पर स्नो मून का दर्शन होगा. ज्योतिष के अनुसार, इस वर्ष स्नो मून सिंह राशि में प्रकट होगा.
स्नो मून के साथ-साथ, आप आज रात आकाश में खुली आंखों से शुक्र, बृहस्पति और मंगल ग्रह को भी देख सकते हैं. बस सूर्योदय के समय, आकाश में पूरब की दिशा में देखें.
earthsky.org के अनुसार, स्नो मून बुधवार की शाम लगभग 6:41 बजे दिखाई देना शुरू होगा. भारतीय समय के अनुसार, यह स्नो मून 12 फरवरी को शाम 7 बजकर 23 मिनट पर आकाश में दृष्टिगोचर होगा. माघ पूर्णिमा का स्नो मून दूधिया प्रकाश में चमकता हुआ नजर आएगा और धीरे-धीरे अपनी चरम रोशनी पर पहुंचेगा. अगली बार स्नो मून 2 फरवरी, 2026 को दिखाई देगा.