18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2024 Sutak Time: साल का पहला सूर्य ग्रहण, नोट कर लें सूतक काल

Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक चार प्रहर पूर्व लगता है. मतलब सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व सूतक लगता है. सूतक काल उन जगहों पर मान्य होता है, जहां पर ग्रहण दिखाई देता है. आइए जानते है सूर्य ग्रहण का सही समय और सूतक काल के बारे में-

Surya Grahan 2024: आज चैत्र मास की अमावस्या तिथि है. आज 8 अप्रैल अमावस्या तिथि पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. आज सोमवती अमावस्या और सूर्य ग्रहण का संयोग है. इस दिन स्नान, दान तथा अन्य धार्मिक कार्य किये जाते हैं. इस दिन पूर्वजों के पूजन का विधान है. सूर्य ग्रहण आज 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट पर लगेगा ये ग्रहण 9 अप्रैल सुबह 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण लगभग 7 मिनट का रहने वाला है. आइए जानते है सूर्य ग्रहण का सही समय और सूतक काल के बारे में-

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण ?(Where will the solar eclipse be visible)

आज लगने वाला सूर्य ग्रहण अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा समेत यूरोप के कई देशों में दिखाई देगा. अमेरिका समेत ग्रहण प्रभावित अन्य देशों में सुबह 09 बजे से सूतक लगेगा. हालांकि भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा, जिसके कारण सूतक भी लागू नहीं होगा. सूर्य ग्रहण भारत समेत एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के देशों में दिखाई नहीं देगा.

सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व लगता है सूतक

सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक चार प्रहर पूर्व लगता है. मतलब सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व सूतक लगता है. सूतक काल उन जगहों पर मान्य होता है, जहां पर ग्रहण दिखाई देता है. सूर्य ग्रहण नहीं दिखने पर सूतक मान्य नहीं होता है. वहीं, चंद्र ग्रहण के दौरान 09 घंटे का सूतक होता है. सूतक नहीं लगने के बावजूद भी ग्रहण के समय कोई मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही ग्रहण के समय खानपान और तामसिक प्रवृति से दूर रहें. इस समय जगत के पालनहार भगवान विष्णु के नामों का सुमिरन करें.

Surya Grahan 2024: आज सूर्य ग्रहण पर अपनी राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, चमक जाएगी आपकी किस्मत

चैत्र नवरात्रि पर सूर्य ग्रहण का साया

सूर्य ग्रहण का साया चैत्र नवरात्रि पर पड़ रहा है. सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट पर लग रहा है, जो 9 अप्रैल सुबह 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. चैत्र नवरात्रि का पर्व पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल से ही आरंभ हो रहा है. सूर्य ग्रहण प्रतिपदा तिथि में भी लगा रहेगा. हालांकि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखने के कारण नवरात्रि की पूजा पर इसका असर नहीं पड़ेगा. ये ग्रहण सिर्फ उत्तरी अमेरिका जैसे क्षेत्रों में ही दिखाई देगा.

भारत में कैसे देखें सूर्य ग्रहण(How to see solar eclipse in India)

आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा, जिसे देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं. हालांकि भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है. आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भारत में भी सूर्य ग्रहण को देख सकते हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की ऑफिसियल वेबसाइट पर सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. इसके साथ ही नासा के यूट्यूब चैनल पर भी कल रात 10 बजकर 30 मिनट से इसकी लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें