15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Som Pradosh Vrat 2024 कब है, जानिए महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Som Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन यदि विधि-विधान से उनका पूजन किया जाए तो व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है.

Som Pradosh Vrat 2024: सोम प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण व्रत है. यह व्रत प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. यदि यह व्रत सोमवार के दिन पड़े तो इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है और इसकी महिमा और भी अधिक बढ़ जाती है.

कब है सोम प्रदोष व्रत 2024?

वर्ष 2024 में सोम प्रदोष व्रत 20 मई 2024 (वैशाख मास) और 18 नवंबर 2024 (कार्तिक मास) को पड़ेगा
20 मई 2024 को यह व्रत विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह वैशाख मास में पड़ रहा है और इस दिन सोमवार भी है.

Jyeshtha Month 2024: कब शुरू हो रहा ज्येष्ठ माह, जानें इस माह के व्रत त्योहार

सोम प्रदोष व्रत का महत्व

पापों का नाश: सोम प्रदोष व्रत को रखने से जातक के सभी पापों का नाश होता है.
मनोकामना पूर्ति: इस व्रत को विधि-विधान से करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
ग्रहों की शांति: सोम प्रदोष व्रत ग्रहों की शांति के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है.
दांपत्य जीवन में खुशहाली: यदि किसी व्यक्ति का विवाह होने में बाधाएं आ रही हैं या दांपत्य जीवन में कलह है, तो उसे सोम प्रदोष व्रत जरूर रखना चाहिए. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.

सोम प्रदोष व्रत की पूजा विधि

व्रत का प्रारंभ: सोम प्रदोष व्रत का प्रारंभ व्रत वाले दिन सुबह से ही हो जाता है.
स्नान और संकल्प: प्रातः स्नान करने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें.
पूजा: षोडशोपचार विधि से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें.
आरती: भगवान शिव की आरती करें और उन्हें भोग लगाएं.
कथा: प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें या सुनें.
प्रदोष काल पूजा: शाम के समय प्रदोष काल में भगवान शिव की विशेष पूजा करें.
ध्यान: ध्यान करें और भगवान शिव का ध्यान करें.
व्रत का पारण: अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत का पारण करें.

सोम प्रदोष व्रत के लिए शुभ मुहूर्त

प्रदोष काल: 20 मई 2024 को प्रदोष काल शाम 06:33 बजे से 08:21 बजे तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त: 20 मई 2024 को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:55 बजे से 12:43 बजे तक रहेगा.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें