Somvati Amavasya 2024 Upay: आर्थिक तंगी से परेशान है, तो अमावस्या के दिन करें यह उपाय
Somvati Amavasya 2024 Upay: सोमवती अमावस्या के दिन किए गए सभी उपाय अत्यधिक प्रभावी होते हैं. यदि आप निरंतर आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, तो इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से आपको सहायता मिल सकती है.
Somvati Amavasya 2024 Upay: इस साल उदया तिथि के अनुसार, पौष अमावस्या यानी सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी. अमावस्या पंचांग के अनुसार कृष्णपक्ष की की अंतिम तिथि को अमावस्या कहते है. इस दिन पितृ पूजन के लिए उत्तम दिन माना जाता है. इस दिन चंद्रमा दिखाई नहीं देते हैं. आम बोलचाल की भाषा इस रात को कालरात्रि के नाम से जाना जाता है.
अमावस्या पर ये नियम है जरूरी
अमावस्या के दिन पित्र का पूजन करने तथा उनके निर्वृत भोजन कराने का नियम है, साथ ही दान पुन भी किया जाता है. इस दिन किए गए उपाय से पितृ दोष में कमी तथा परिवार का उन्नति होता है. कई लोग अमावस्या के दिन कई प्रकार के टोटके करते है, जिससे परिवार में हो रही परेशानी दूर हो जाए, लेकिन यह टोटका पितृ दोष के दूर करने के लिए उत्तम माना जाता है. आपके जीवन में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए अमावस्या के दिन कुछ पारिवारिक दोष दूर करने के लिए कुछ उपाय बता रहे है, जो आपके लिए कल्याणकारी करने वाला यह उपाय है.
Somvati Amavasya 2024: कब है साल की आखिरी सोमवती अमावस्या, पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
अमावस्या के दिन गाय को भोजन कराएं
अमावस्या के घर के सफाई ठीक तरीके से करें. परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति इस दिन स्वच्छता के साथ घर में भोजन बनाएं तथा उस खाने को केला के पता पर निकालकर गाय को खिलाएं, क्योंकि हिन्दू धर्म में गाय को लक्ष्मी का रूप माना गया है . इससे परिवार के उपर पितृ दोष बना हुआ है. उसमें कमी होगा.परिवार में उन्नति होगा धन का लाभ होता है.
धर्म से जुड़ीं की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अमावस्या के दिन भूखे व्यक्ति को भोजन कराए
अमावस्या के दिन घर के अच्छी तरह से सफाई करके खाना बनाएं. उस खाना को किसी भूखे व्यक्ति को भोजन करने से आपके ऊपर पितृ दोष बना हुआ था, वह दूर होगा. आप निरंतर आप उन्नति करेंगे .
काली चीटिया को भोजन कराएं
अमावस्या के दिन परिवार के बड़े सदस्य आटा में शक्कर मिलकर काली चींटियो को भोजन करने से परिवार में उन्नति होती है. सभी सदस्य मिलजुलकर रहेंगे पाप कर्म से मुक्ति होता है.
नौकरी में परेशानी हो रही है करें यह उपाय
आपको नौकरी नहीं लग रही है या नौकरी लगकर छूट जा रही है, इस अवस्था में अमावस्या की रात में करना पड़ेगा. यह काम,सुबह में एक हरा नींबू लेकर अपने पूजा स्थल पर रखें, फिर रात में जिस व्यक्ति को नौकरी नहीं लग रही है, उसके माथे पर सात बार घुमाकर उतर लें. फिर नींबू को चार भाग में कट करें. चौराहे पर जाकर उसे एक एक करके चारो दिशा में फेंक दें, इससे नौकरी में हो रही है. परेशानी दूर होगी तथा बहुत जल्द नौकरी प्राप्त होता है.
काले कुत्ते को भोजन कराएं
अमावस्या के रात में काले कुत्ते को रोटी में तेल लगाकर खिलाएं. ध्यान रखे कुता उस रोटी को खाता है नहीं, अगर आपका रोटी कुता खा लेता है, आपके उपर बनी हुई परेशानी दूर होगा. पितृ दोष में कमी होता है. साथ ही आपके सभी कार्य पूर्ण होता है धन की कमी नहीं होता है.
पूजा स्थल पर दीपक जलाए
अमावस्या के दिन अपने पूजा स्थल पर गाय के शुद्ध घी का दीपक इशान कोण में जलाएं दीपक में रुई की जगह लाल रंग के धागे का प्रयोग करें इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है धन की कमी नहीं होता है आप निरंतर आगे बढ़ेंगे.
सोमवती अमावस्या कब मनाई जाएगी
वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 30 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 1 मिनट पर प्रारंभ होगी. यह तिथि 31 दिसंबर को तड़के 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार, पौष अमावस्या, जिसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है, 30 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847