Somvati Amavasya: आज सोमवती और हरियाली अमावस्या है. आज शिव भक्त अपने-अपने घरों में ही जलाभिषेक कर रहे है. वहीं, आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. यह बारिश कई राज्यों में हो रही है. आज सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर सभी श्रद्धालु अपने घर पर ही भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे है.
नानू बाबा ने सभी भक्तों से अभी अपील किया है कि सभी भक्तगण अपने घर पर ही रह कर भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करें. अगर घर में शिवलिंग नहीं हो तो तुलसी के पौधे पर भी जलाभिषेक कर सकते हैं. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन व बिहार सरकार सभी शिवालय को सार्वजनिक पूजा को लेकर रोक लगा दी है. हालांकि शिवालय को बंद कर दिया गया है.
इस दौरान शिवालय में सिर्फ पुजारी को ही पूजा करने की अनुमति मिली है, जबकि सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए अच्छी खासी भीड़ भक्तों की होती थी. अधिक भीड़ होने से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ सकता था. जिसको देखते हुए शिवालयों को बंद करने का आदेश पूर्व से ही सभी पुजारियों को दे दिया गया है.
मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि आज सावन महीने का तीसरी सोमवारी है. सोमवार महादेव जी का प्रिय दिन है. सावन में आने वाले सभी सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माने जाते हैं. इस दिन भक्त घर पर या मंदिरों में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं व शिव जी को विभिन्न प्रकार की सामग्रियां चढ़ाते हैं.
आज शिव भक्त तीसरी सावन सोमवारी का व्रत रख कर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. सावन भगवान शिव की उपासना का महीना माना जाता है. श्रावण मास के सोमवार बहुत ही सौभाग्यशाली माने जाते हैं. मान्यता है कि सावन सोमवार की व्रत रखने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.
news posted by Radheshyam kushwaha