Somwar Upay: सोमवार के दिन कर लें ये खास उपाय, कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये चीजें

Somwar Upay: शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, पुष्प, धतूरा, बेलपत्र आदि समेत कई चीजें चढ़ाई जाती हैं। इन्हीं में से एक है 'शिवा मुट्ठी' जिसमें पांच प्रकार के अनाज शिवलिंग पर अर्पित करने का खास विधान है

By Radheshyam Kushwaha | February 25, 2024 9:59 PM

Somwar Upay: सनातन धर्म में सोमवार दिन भगवान शिव को समर्पित है, इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार को पूजा करने के साथ ही यदि कुछ उपाय करने पर जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शिव पुराण के अनुसार, अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं या फिर आपको लंबे समय से कोई आर्थिक समस्या है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें.

शिवलिंग पर चढ़ाएं अक्षत
शिवलिंग पर चावल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. चावल चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. चावल चढ़ाने से आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है. तंगी, कर्ज आदि परेशानियां दूर होने लगती हैं.

चने की दाल शिवलिंग पर चढ़ाने से क्या होता है?
जीवन में यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा,आर्थिक परेशानियां हैं तो इसका मतलब बृहस्पति ग्रह कमजोर स्थिति में है, इस ग्रह की शांति के लिए भीगी हुई चने की दाल एवं पीले पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए.

शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना शुभ
शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना शुभ होता है. शिवलिंग का जल पीने से आपको सभी रोगों से मुक्ति मिलती है. मानसिक रूप से सुकून भी मिलता है और तनाव भी दूर होता है.

शिवलिंग पर कितने चावल चढ़ाने चाहिए?
धार्मिक शास्त्रों में अक्षत को बहुत ही पवित्र चीजों में से एक माना जाता है. 108 चावल के दाने शिवलिंग पर चढ़ाने का विशेष महत्व है. शिवलिंग पर सबसे पहले जल चढ़ाएं, इसके बाद फूल, बेलपत्र आदि चढ़ाने के साथ चंदन का लेप लगाएं. फिर हथेली में 108 चावल के दाने लेकर अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी जल्द ही इच्छा पूरी हो जाएगी.

Dwadash Jyotirling: धरती पर कैसे प्रकट हुए ज्योतिर्लिंग? जानें बाबा वैद्यनाथ से लेकर काशी विश्वनाथ तक सभी ज्योतिर्लिंगों की खास बातें

शिवलिंग पर सबसे पहले क्या चढ़ाना चाहिए?
शिव पूजा में सबसे पहले गणेश पूजा करनी चाहिए. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, इसके बाद दूध, दही, शहद भी चढ़ाएं. फिर शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल आदि चीजें अर्पित करें.

शिवलिंग पर कौन सा अनाज चढ़ाना चाहिए?
शिवलिंग पर गेहूं और धतूरा चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. वहीं शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने पर ऐश्वर्य और समृद्धि मिलती है. गन्ने का रस और चावल चढ़ाने से भी व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है.

शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से क्या होता है?
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि लौंग को ऊर्जा का वाहक माना गया है, इसलिए लौंग के उपाय करने से आपके रुके हुए काम फिर से शुरू हो सकते हैं. शिवलिंग में लौंग चढ़ाने से आपके घर में समृद्धि आती है और नकारात्मकता का नाश होता है. भगवान शिव की कृपा आप पर बनती है और कष्ट टलते हैं.

Next Article

Exit mobile version