19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sun Transit 2020: 15 जून को भगवान सूर्य करेंगे मि​थुन राशि में प्रवेश, जानिए किन राशिफल में क्या होगा बदलाव

Sun Transit 2020: 15 जून, 2020 को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. फिलहाल भगवान सूर्य वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य 15 जून की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान सूर्य का राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. वहीं 21 जून को सूर्य ग्रहण भी लगेगा. सूर्य का राशि परिवर्तन मिथुन के लिए ठीक रहेगा.

15 जून, 2020 को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. फिलहाल भगवान सूर्य वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य 15 जून की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान सूर्य का राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. वहीं 21 जून को सूर्य ग्रहण भी लगेगा. सूर्य का राशि परिवर्तन मिथुन के लिए ठीक रहेगा. लेकिन कन्या के लिए प्रतिकूल समय होगा. वहीं, कर्क, धनु, मीन और सिंह पर शुभ प्रभाव और बाकी राशियों पर इसके सामान्य असर पड़ने वाला है. वहीं, सूर्य के मित्र चन्द्र, मंगल और गुरु हैं तो शत्रु शनि और शुक्र हैं, वहीं बुध समान देखने वाला ग्रह है.

मंगल का राशि परिवर्तन

18 जून को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल मीन राशि में प्रवेश करेंगे. यह कुंभ राशि से निकलकर रात्रि में 9 बजकर 35 मिनिट पर मीन राशि में गोचर करेंगे. मीन राशि जल तत्व की राशि है और यह बृहस्पति द्वारा शासित है, बृहस्पति और मंगल आपस में मित्र हैं. जल तत्व की राशि में अग्नि तत्व प्रधान ग्रह मंगल के गोचर से भावनाओं पर प्रभाव पड़ सकता है. कर्क, सिंह, मीन, कन्या के सही नहीं, मकर और कुंभ के लिए सामान्य स्थिति रहेगी.

बुध का राशि परिवर्तन

18 जून को बुध ग्रह मिथुन राशि में रात्रि 8 बजकर 43 मिनट पर वक्री होंगे. वहीं, 24 मई को अपनी स्वराशि में मार्गी थे. 12 जुलाई को पुन: मिथुन में मार्गी होंगे. इस परिवर्तन से मेष, सिंह, मिथुन और कन्या के लिए बहुत अच्छा है. बाकी के लिए मिलाजुला असर रहेगा.

गुरु का राशि परिवर्तन

30 जून को वक्री बृहस्पति ग्रह मकर राशि में निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. यह 29 जून को रात्रि 4 बजकर 46 मिनट पर धनु में गोचर करेंगे. गुरु महाराज अपनी नीच राशि से निकल अपनी मूलत्रिकोण राशि धनु में वक्री ही रहेंगे. 20 नबंवर 2020 को पुन: मकर में जाएंगे. जिससे मेष के नवम भाव में अच्‍छा, वृषभ के अष्टम भाव में मिला जुला, मिथुन के सातवें भाव में अच्छा, कर्क के छठे भाव में बुरा, सिंह के पंचम भाव में अच्छा, कन्या के चतुर्थ भाव में मिला जुला, तुला के तीसरे भाव में अच्‍छा, वृश्‍चिक के दूसरे भाव में अच्‍छा, धनु के प्रथम भाव में उत्तम, मकर ने बारहवें भाव में बुरा, कुंभ के ग्यारहवें भाव में अच्‍छा, मीन के दसवें भाव में गोचर अच्‍छा रहेगा.

शुक्र का राशि परिवर्तन

शुक्र 25 जून को राशि परिवर्तन कर रहे है. अब 25 जून को शुक्र रात 4 बजकर 28 मिनट पर मार्गी वृष राशि में होंगे. इसके बाद 01 अगस्त को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन में जाएगा. मेष के लिए सुखद, वृषभ के लिए बदलाव, मिथुन के लिए सुखद, कर्क के लिए सुखद, सिंह के लिए मिलाजुला असर, कन्या के लिए सुखद, तुला को रखना होगी सावधानी, वृश्चिक के लिए सुखद, धनु को रखना होगी सावधानी, मकर के लिए सुखद, कुंभ के लिए भी सुखद, मीन के लिए उतार चढ़ावा का गोचर रहेगा. विद्वानों के अनुसार पिछले माह से ही शनि मकर में वक्री ही चल रहे हैं, जो 29 सितंबर तक रहेंगे. वहीं, राहु मिथुन में और केतु धनु में गोचर कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें