Loading election data...

Sun Transit 2021: 16 को सूर्य करेंगे कर्क में गोचर, मेष, कन्या, तुला समेत इन राशि वालों को करियर में होगा लाभ

Sun Transit 2021 July, Surya Rashi Parivartan 2021, Surya Gochar 2021, Rashifal: सूर्य ग्रह का राशि परिवर्त्तन 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को होने वाला है. जिसे कर्क संक्रांति के रूप में भी जाना जाता है. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो इस दिन सूर्य ग्रह मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. 17 अगस्त तक वे यहीं विराजमान रहेंगे. आपको बता दें कि कर्क संक्रांति के शुरूआत होते ही दक्षिणायन की शुरूआत भी हो जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2021 10:44 AM

Sun Transit 2021 July, Surya Rashi Parivartan 2021, Surya Gochar 2021, Rashifal: सूर्य ग्रह का राशि परिवर्त्तन 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को होने वाला है. जिसे कर्क संक्रांति के रूप में भी जाना जाता है. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो इस दिन सूर्य ग्रह मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. 17 अगस्त तक वे यहीं विराजमान रहेंगे. आपको बता दें कि कर्क संक्रांति के शुरूआत होते ही दक्षिणायन की शुरूआत भी हो जाती है.

दरअसल, सूर्य ग्रह को सिंह राशि का स्वामी माना गया है. कहा जाता है कि जिसके कुंडली में सूर्य उच्च कोटि का रहता है. वे काफी बुद्धिमान होते है, उन्हें यश की प्राप्ति होती है, ऐसे लोग बाकी लोगों के लिए मार्गदर्शक बनते है. आइये जानते है सूर्य गोचर से किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा…

मेष राशि

  • सूर्य के कर्क राशि में गोचर होने का विशेष लाभ मेष राशि से जातकों को मिलेगा.

  • सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी.

  • पैतृक संपत्ति से संबंधित अटके मामले आपके पक्ष में पूर्ण होंगे.

  • समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

  • विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिलेंगे.

  • इस दौरान नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.

  • सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों का समय काफी उत्तम रहेगा.

कन्या राशि

  • सूर्य के गोचर से कन्या के भाग्य में वृद्धि होगी.

  • नौकरी में पदोन्नति के योग है.

  • विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा.

  • धार्मिक अनुष्ठान घर में करवा सकते हैं.

  • निवेश करने के लिए समय लाभकारी है.

Also Read: Sawan 2021 Date: 25 जुलाई से शुरू हो रहा सावन का महीना, कब है पहली सोमवारी, जानें इस बार की श्रावणी शिवरात्रि क्यों होगी खास
तुला राशि

  • तुला के जातकों को समाज में मान-सम्मान की बढ़ोत्तरी होगी.

  • कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग है.

  • व्यापारियों को इस दौरान लाभ होने की पूरी संभावना है.

  • सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.

Also Read: 11 जुलाई को Gupt Navratri के दिन साल का पहला और आखिरी रवि-पुष्य नक्षत्र योग, खरीदारी, निवेश के लिए है बेहद शुभ
वृश्चिक राशि

  • वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय सफलता वाला रहेगा.

  • व्यापार में लाभ होने की पूरी संभावना बन रही है.

  • दांपत्य जीवन में मधुरता आयेगी.

  • सरकारी कार्य आपके इस दौरान रूकेंगे नहीं.

  • सेहत में पहले के मुताबिक काफी सुधार होगा.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version