Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर से बना त्रिग्रही महासंयोग, शुक्र, इन राशियों का खुलेगा भाग्य
Surya Gochar 2024: ग्रहों के अधिपति सूर्य भी 16 अगस्त 2024 को सिंह राशि में आ गए हैं. जिससे सिंह राशि में 8 दिनों तक सूर्य,बुध और शुक्र के नजदीक आने से त्रिग्रही योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी नारायण योग,शुक्रादित्य योग समेत कई शुभ संयोग का निर्माण होगा.
Surya Gochar 2024: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य के साथ बुध की युति बनी हो तब सूर्य बुधादित्य योग का निर्माण होता है. वही सूर्य के साथ शुक्र अगर विराजमान है,तब कुंडली में शुक्रादित्य योग का निर्माण होता है.ग्रहों की चाल से हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव माना जाता है. अगस्त 2024 के महीने में सिंह राशि के लिए बहुत ही लाभकारी रहने वाला है.16 अगस्त को सूर्य कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश किए है.
इस राशि में पहले से शुक्र और बुध है सूर्य के गोचर के बाद सिंह राशि में कई योग निर्माण हो रहा है ज्योतिष में इसे अद्भुत संयोग माना जाता है. इस राशि में बने हुऐ योग को सूर्यादित्य योग, शुक्रादित्य योग,धन लक्ष्मी योग,लक्ष्मीनारायण योग कहा जाता है. यह योग सिंह राशि में 25 अगस्त तक बना रहेगा. अगस्त के महीने में कई कई ग्रहों का गोचर बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य है जो अपनी स्वामित्व वाली राशि में बैठे है. यह अग्नि तत्त्व ग्रह है. इनके प्रभाव से मेष, सिंह वृश्चिक धनु राशि के लिए बहुत ही लाभकारी रहने वाला है.
Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये उपहार, घर आएगी सुख-समृद्धि और खुशहाली
मेष
मेष राशि में ग्रहों का महासंयोग पंचम भाव में बना हुआ है. मेष राशि के लिए बहुत ही लाभकारी रहने वाला है. संतान का सुख उत्तम मिलेगा.समाज में मान सम्मान मिलेगा.प्रेम प्रसंग मजबूत बनेगा. नौकरी करने वाले लिए उत्तम रहेगा आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगा.रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
सिंह
इस राशि में ग्रहों का महासंयोग पहला भाव में बना हुआ है.सभी तरह से सुख सुविधा प्राप्त होगा.मान सम्मान में वृद्धि होगा.परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेगें.नौकरी करने वाले के लिए अधिकारी का सहयोग मिलेगा.पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वेतन में वृद्धि हो सकती है. व्योपार में उन्नति होगा. आय के नए -नए स्त्रोत बनेगा.विधार्थियों को पढाई पर ध्यान देने की जरुरत है.प्रेम सम्बन्ध अनुकूल होगा.दाम्पत्य जीवन प्रसन्न रहेगा.स्वास्थ्यपर ध्यान दे.
वृश्चिक
इस राशि में ग्रहों का महासंयोग दशम भाव में बना हुआ है.इस राशि को नौकरी में उन्नति होगा.जो लोग राजनितिक क्षेत्र से जुडे है उनके लिए उत्तम है.नए नौकरी की तलाशा में है उनको सफलता मिलेगी.पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.भौतिक सुख साधन का लाभ होगा. व्यापार में अच्छी लाभ होगा.आय के स्त्रोत मजबूत होगा.
धनु
इस राशि में ग्रहों का महासंयोग नवम भाव में बना हुआ है. जिसे धार्मिक कार्य में मन लगेगा. भाग्य में उन्नति होगा. परिवार के सदस्य के साथ धर्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा.भाई का सहयोग मिलेगा.लंबित पड़े हुए कार्य पूर्ण होगा.पारिवारिक संपति को लेकर विवाद बनेगा.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847