19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Gochar 2024: इस दिन सूर्यदेव की बदलेगी चाल, कुंभ-कर्क समेत ये राशि वाले करियर में लगाएंगे लंबी छलांग

Sun Transit 2024 Aries: सूर्य देव 13 अप्रैल दिन शनिवार को रात 08 बजकर 51 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे. वे एक माह तक मेष राशि में विद्यमान रहेंगे. सूर्य गोचर से इन 6 राशिवालों को विशेष लाभ मिलने का योग बन रहा है-

Surya Gochar 2024: ग्रहों के राजा सूर्यदेव गोचर करने जा रहे है. सूर्य का गोचर 13 अप्रैल दिन शनिवार को होगा. इस दिन नवरात्रि की पंचमी तिथि है. सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का मेष राशि में गोचर रात को 8 बजकर 51 मिनट पर होगा. सूर्य देव 13 अप्रैल दिन शनिवार को रात 08 बजकर 51 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे. वे एक माह तक मेष राशि में विद्यमान रहेंगे. सूर्य ऊर्जा और उत्‍साह का प्रतीक माना जाता है. सूर्य जब मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे तो लोगों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. क्योंकि सूर्य मेष राशि में पहुंचकर उच्च के हो जाते हैं. सूर्य का उच्च का होना बहुत ही बढ़िया माना जाता है. कुछ राशियों के लिए ये गोचर खासतौर पर बेहद ही शुभ होने वाला है. सूर्य आपकी कुंडली में पिता और स्वास्थ्य के कारक हैं. करियर में सारी ऊंचाई सूर्य से मिलती है, जब सूर्य शुभ गोचर में होते हैं तो आपको बढ़िया परिणाम मिलते हैं.

सूर्य गोचर से इन राशियों को मिलेगा अधिक लाभ

सूर्य का मेष राशि में गोचर कुंभ राशियों के लिए बेहद ही बढ़िया है. सूर्य यहां पर केंद्र के स्वामी बन जाते हैं. सप्तम भाव में सूर्य की राशि सिंह आती है. यहां पर केंद्र के फल आपको मिलेंगे. पार्टनर से सम्बंधित शुभ फल आपको मिल सकते हैं. तीसरे भाव में सूर्य बैठे हैं तो सीधा नौवें भाव को देख रहे हैं. इसलिए भाग्य से जुड़े आपको शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. यदि आपकी कुंडली में सूर्य की दशा चल रही है तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा. भाग्य आपका साथ देता हुआ नजर आएगा.

सूर्य का मेष राशि में गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेहद ही शुभ है. वृश्चिक राशि सूर्य के मित्र मंगल की राशि है. यहां सूर्य छठे भाव में गोचर करेंगे. ये भाव रोग, ऋण और शत्रु का भाव है, इसकी वजह से आपको कोर्ट केस में राहत देखने को मिल सकती है. कर्जा यदि आपके ऊपर है तो वहां से भी आपको राहत देखने को मिलेगी. ये आपके लिए दशम भाव के स्वामी है. ये करियर का भाव है. वहां पर आपको वृद्धि होती हुई नजर आएगी.

सूर्य का मेष राशि से गोचर कर्क राशि के लिए बेहद ही खास है. सूर्य आपकी कुंडली में दशम भाव में गोचर करेंगे. दशम भाव में सूर्य स्ट्रांग हो जाते हैं. कार्यस्थल पर आपका प्रभाव बढ़ेगा. कारोबार में वृद्धि देखने को मिलेगी. धन में भी वृद्धि होने की सम्भावना है. परिवार के तरफ से भी आपको शुभ खबर सुनने को मिल सकती है. यहा पर सूर्य आपकी कुंडली में ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे. सूर्य की सिंह राशि आपकी तीसरे भाव में आ जाएगी.

Also Read: Durga Chalisa Aarti: नवरात्रि में रोजाना करें मां दुर्गा की आरती और चालीसा का पाठ, जीवन की सभी परेशानियां होंगी दूर

सूर्य गोचर से इन 6 राशिवालों को विशेष लाभ मिलेगा-

सूर्य गोचर से वृषभ, मिथुन, तुला, वृश्चिक, मकर और मीन राशि वाले लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. सूर्य के मेष राशि में आने से इन 6 राशि वालों को कई लाभ होने वाले हैं. इसके साथ ही आपके यश और प्रभाव में भी वृद्धि होगी. 13 अप्रैल के बाद आप जो भी निर्णय लेंगे, उसमें आप सफल होंगे और आपकी तारीफ भी होगी. करियर की दृष्टि से समय ठीक रहेगा. 13 अप्रैल से 14 मई के बीच का समय आपके लिए गोल्डन टाइम होगा, करियर में आपको चमकने के लिए कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आपको अचानक से प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है, जो आपकी उम्मीद के विपरीत रहेगा.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें