11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2023 : सर्व पितृ अमावस्या पर लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान

Surya Grahan 2023 : इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण के दिन अमावस्या तिथि है, जिसके कारण इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है. सर्व पितृ अमावस्या के दिन साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है. जानिए किन - किन राशियों को सावधान रहना होगा.

Surya Grahan 2023 : खगोलीय घटनाओं में सूर्य ग्रहण को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 14 अक्तूबर को पितृपक्ष की समाप्ति पर साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इसके अलावा ग्रहण के अगले दिन ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत भी हो जाएगी. इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023, दिन शनिवार को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण के दिन अमावस्या तिथि भी पड़ रही है, जिसके कारण इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. सर्व पितृ अमावस्या के दिन ही वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है. लेकिन तर्पण, पिंडदान इत्यादि कर्मों पर सूर्य ग्रहण का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा.

बुधादित्य योग का निर्माण

इसके अलावा ग्रहण के दौरान सूर्य और बुध दोनों ही ग्रह कन्या राशि में मौजूद रहेंगे. इस तरह से ग्रहण के दौरान सूर्य-बुध के संयोग से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस योग का प्रभाव मनुष्य सहित सभी जीव-जंतुओं पर पड़ेगा. बता दें कि बुधादित्य योग का निर्माण होने से व्यक्ति को वाहन सुख, विदेश यात्रा, सरकारी सुख, घर आदि का सुख जीवन में यह योग प्रदान करता है. मित्रों और सहयोगियों के साथ प्रेम बढ़ता है.

178 वर्ष बाद सर्व पितृ अमावस्या पर लग रहा सूर्य ग्रहण

ज्योतिष गणना के अनुसार, 178 वर्ष बाद सर्व पितृ अमावस्या पर वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण इससे पहले सन 1845 में लगा था. इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में दर्शनीय नहीं होगा, जिसके कारण इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन सूर्य ग्रहण का प्रभाव इन राशियों पर अलग-अलग रूप से पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते है कि वह कौन- कौन सी राशियां है, जिसके ऊपर ग्रहण का विपरित परिणाम पड़ने वाला है.

Undefined
Surya grahan 2023 : सर्व पितृ अमावस्या पर लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान 2

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. इस दौरान आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी. आपको वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करना होगा. इस अवधि में आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की भी आवश्यकता है. ग्रहण के दौरान आपके ऊपर शत्रु पक्ष हावी हो सकता है, इसलिए इस दिन अधिक चौकन्ने रहें.

कर्क राशि

सूर्य ग्रहण के दौरान कर्क राशि के जातक को सावधान रहने की जरूरत होगी. आपको अपनी सेहत पर खासकर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. आपको पेट सम्बंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. जीवनसाथी के साथ आपका मतभेद हो सकता है. आपके संतान के जीवन में कई तरह ही समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिससे आप चिंतित रह सकते हैं . ग्रहण के दौरान आपकी किसी प्रकार की अमंगलकारी कार्यों को करने से बचना होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव को माना गया हैं, ऐसे में सूर्य ग्रहण की अवधि में सिंह राशि के जातकों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस दौरान मन में कई प्रकार के नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते हैं, जिससे मन दुखी रहेगा. इन विचारों को खुद पर हावी न होने दें और सकारात्मक रहने का प्रयास करें. आपके जीवनसाथी के साथ भी कुछ अनबन की स्थिति पैदा हो सकती है. इसलिए वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें.

कन्या राशि

सूर्य ग्रहण के दौरान कन्या राशि की जातकों को भी कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. इस दौरान मन में बेवजह की चिंता भी पैदा हो सकती है, जिससे दूर रहने की आवश्यकता रहेगी. इस दौरान कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले सोच-विचार जरूर करें, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है. साथ ही भावनाओं में आकर फैसले लेने से बचें. आपको इस दौरान किसी असहाय व्यक्ति का अपमान नहीं करनी चाहिए.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण के दिन राहु के प्रभाव से कुछ नुकसान हो सकता है. इस दिन व्यवसाय और व्यापार में धन हानि के संकेत मिल रहे हैं. साथ ही कार्यक्षेत्र में भी उच्च अधिकारियों से कुछ अनबन की स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता रहेगी.इसके साथ ही आपको किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से दूर रहना होगा. अन्यथा आपको इसका बुरा प्रभाव झेलनी पर सकती है.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों पर भी सूर्य ग्रहण का सीधा असर पड़ने वाला है. इन लोगों के लिए यह ग्रहण करियर से संबंधित कोई अशुभ परिणाम सुनने को मिल सकता है. आपकी आय में कमी हो सकती है. इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. आपको किसी अपरिचित व्यक्तियों से सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी. आपको नौकरी से जुड़े कुछ अशुभ समाचार मिल सकती है. कारोबार से जुड़े लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत होगी.

Also Read: Surya Grahan: शनिवार को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें ज्योतिषाचार्य से सूतक काल और ग्रहण टाइम कितना होगा प्रभावशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें