Surya Grahan 2024: सूर्यग्रहण के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, सूर्यदेव की बनी रहेगी कृपा

Surya Grahan 2024: इस साल आज 2 अक्टूबर 2024 के दिन सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस दौरान सूर्य भगवान की कृपा पाने के लिए कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए आइए जानें.

By Shaurya Punj | October 2, 2024 7:40 PM
an image

Surya Grahan 2024:  साल का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण आज 2 अक्टूबर को थोड़ी ही देर में रात 9 बजकर 13 मिनट पर लगने जा रहा है  हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान घर से बाहर निकलने और अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. यहां तक कि मंदिरों के द्वार भी बंद रहते हैं, और इस समय भोजन करना भी निषिद्ध है. इस स्थिति में कई लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है कि ग्रहण के समय क्या करना चाहिए.

इसका उत्तर धार्मिक ग्रंथों में स्पष्ट रूप से दिया गया है. उनके अनुसार, भले ही मंदिर के दरवाजे बंद हों, लेकिन इस समय भगवान का ध्यान घर में रहकर करने में कोई निषेध नहीं है. इसलिए ग्रहण के दौरान इन मंत्रों का जाप करना चाहिए.  इन मंत्रों का जाप करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और सूर्यदेव की कृपा हमेशा बनी रहती है.

सूर्यग्रहण के दौरान इन मंत्रों का करें जाप

Surya Grahan 2024: अब से थोड़ी ही देर में लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण 

Surya Grahan 2024 LIVE Streaming: आज लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, घर बैठे देख सकेंगे रिंग ऑफ फायर

Surya Grahan 2024 India: 6 घंटे 4 मिनट का होगा आज का सूर्यग्रहण, भारत के समयानुसार कब होगा आरंभ

Surya Grahan 2024 Rashifal: लगने वाला है साल का दूसरा सूर्यग्रहण, तुला राशि के वैवाहिक जीवन में होगी अशांति, जानें अन्य जातकों का हाल

ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नमः
ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ घृणि: सूर्यादित्योम
ॐ घृणि: सूर्य आदित्य श्री
ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात
ॐ हिरण्यगर्भाय नम:

तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन.
हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥

अर्थः अन्धकाररूप महाभीम चंद्र-सूर्य का मर्दन करने वाले राहु! सुवर्णतारा दान से मुझे शान्ति प्रदान करें.

विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत.
दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥

र्थः सिंहिकानंदन अच्युत! हे विधुन्तुद, नाग के इस दान से ग्रहणजनित भय से मेरी रक्षा करो।

Surya Grahan 2024: सर्वपैतृ अमावस्या पर लग रहा है साल का दूसरा सूर्यग्रहण, जानें पड़ेगा क्या प्रभाव

Surya Grahan 2024 Rashi Effect: पितृ पक्ष के दौरान लगने जा रहा है सूर्यग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Exit mobile version