Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण 2024: वर्ष 2024 के अंतिम सूर्य ग्रहण में अब केवल थोड़े समय की बचत है. इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को हुआ था, जो एक पूर्ण सूर्य ग्रहण था, लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं दिया. अब, 2 अक्टूबर 2024 को इस वर्ष का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण होने जा रहा है.
मीन राशि में लगेगा सूर्यग्रहण
यह सूर्य ग्रहण मीन राशि में लगेगा और आज ही सर्वपितृ अमावस्या भी है. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, क्योंकि सूर्य ग्रहण रात को लगेगा. जिस कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.
Surya Grahan 2024 India: 6 घंटे 4 मिनट का होगा आज का सूर्यग्रहण, भारत के समयानुसार कब होगा आरंभ
सूर्य ग्रहण का वैश्विक प्रभाव
इस बार के सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य पर राहु की पूर्ण दृष्टि होगी. इसके साथ ही, सूर्य और शनि के बीच षडाष्टक योग का निर्माण होगा, जबकि केतु भी सूर्य में उपस्थित रहेंगे. इस ग्रहण में सूर्य, चन्द्रमा, बुध और केतु का एकत्रीकरण होगा. राहु और केतु का अक्ष मीन और कन्या राशि में महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा. इस स्थिति में सूर्य, मंगल और केतु का प्रभाव भी उत्पन्न हो गया है.
सूर्य ग्रहण का समय
यह सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 9 बजकर 13 मिनट पर प्रारंभ होगा और मध्यरात्रि में 3 बजकर 17 मिनट तक जारी रहेगा.
रिंग ऑफ फायर का दृश्य
यह ग्रहण दक्षिण प्रशांत महासागर, दक्षिणी दक्षिण अमेरिका और दक्षिण अटलांटिक महासागर में देखा जाएगा, लेकिन रिंग ऑफ फायर का अद्वितीय दृश्य केवल दक्षिण अमेरिका, विशेषकर चिली और अर्जेंटीना के कुछ दूरदराज के क्षेत्रों से ही देखा जा सकेगा.