Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण के बाद शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, भूलकर भी न करें ये काम

Surya Grahan 2024: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व आने वाला है. ठीक इससे एक दिन पहले साल का दूसरा सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. इस दौरान किन चीजों को नहीं करना चाहिए, आइए जानें

By Shaurya Punj | September 23, 2024 8:23 AM
an image

Surya Grahan 2024: 2 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है जबकि शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 3 अक्टूबर को होगा. इस साल का दूसरा एवं अंतिम सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लग रहा है

Mercury Transit 2024: बुध करा सकते है आपका Breakup, लव लाइफ में कैसे पड़ेगा असर

कब पड़ेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण ?

भारतीय समयानुसार, 2 अक्टूबर को रात 9 बजकर 13 मिनट से सूर्य ग्रहण आरंभ होगा और इसका समापन अगले दिन 3 अक्टूबर को तड़के 3 बजकर 17 मिनट पर होगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस सूर्य ग्रहण का शारदीय नवरात्रि पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

शारदीय नवरात्रि का व्रत कब से शुरू होगा ?

03 अक्टूबर की सुबह भक्त बिना किसी चिंता के देवी की चौकी स्थापित कर सकते हैं और तय मुहूर्त में घटस्थापना कर सकते हैं. शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना का विशेष महत्व है. घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 03 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर होगा.

क्या भारत में नजर आएगा सूर्यग्रहण ?

अच्छी बात यह है सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक जहां पर ग्रहण दिखाई ना दे, वहां पर इसका कोई नियम पालन नहीं होता है और ना कोई सूतक लगता है. इससे पहले वर्ष 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगा था. और 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हुईं थी. भारतीय समय की बात करें तो यह 8 अप्रैल को रात 9:13 से शुरू होकर देर रात 2:23 तक चला था.

चैत्र नवरात्रि पर लगा था साल का पहला सूर्य ग्रहण

पंडित सीताराम पाठक ने बताया कि हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि साल का पहला सूर्य ग्रहण के साये में प्रारंभ हुआ था और साल के अंतिम सूर्यग्रहण के साये में शारदीय नवरात्रि भी प्रारम्भ हो रही हैं जो की इंसान एवं देश दुनिया के लिए शुभ नहीं है. दो-दो नवरात्रि पर सूर्य ग्रहण का साया पड़ना आम जनमानस के लिए शुभ नहीं हैं. उन्होंने ग्रहण से बचाव के बारे में भी बताया उनके अनुसार ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

ग्रहण के दौरान ना करें ये कार्य

अगर आपके घर में कोई गर्भवती महिला है तो उनका खास ध्यान रखें. ग्रहण के समय में किसी भी प्रकार का सिलना, काटना, छीलना, जैसे काम नहीं करने चाहिए और ना ही सब्जी काटनी चाहिए. ग्रहण लगने से पूर्व तरल पदार्थों में और ऐसे भोज्य पदार्थों में, जिन्हें आपको फिर से खाना हो, तुलसी या दूब घास को रख देना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि सूर्य ग्रहण को अपनी आंखों से नहीं देखना चाहिए, नहीं तो इससे आपकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा रहेगा. सूर्य ग्रहण के समय में सोना नहीं चाहिए.

ग्रहण के दौरान करें ये कार्य

ग्रहण के बाद नहाना चाहिए और उसके बाद खाना बना कर फिर खाना खाना चाहिए. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य के मंत्र का जाप करना आपको सभी परेशानियों से बचा सकता है. इसके लिए आप ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप कर सकते हैं. गायत्री मंत्र का जाप करना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Exit mobile version