Surya Grahan 2024: लग चुका है सूर्यग्रहण, इस दौरान ना करें ये सारे काम
Surya Grahan 2024: साल का आखिरी सूर्यग्रहण थोड़ी ही देर पहले आज 2 अक्टूबर 2024 को रात 9 बजकर 13 मिनट पर लगा है. इस दौरान कौन से काम नहीं करना चाहिए, आइए जानें
Surya Grahan 2024: साल का आखिरी सूर्यग्रहण अब से थोड़ी देर पहले ही रात 9 बजकर 13 मिनट पर प्रारंभ हुआ है और ये देर रात 3 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. हम यहां बताने जा रहे हैं कि सूर्यग्रहण के दौरान किन कार्यों को करने में मनाही होती है.
Surya Grahan 2024: सूर्यग्रहण के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, सूर्यदेव की बनी रहेगी कृपा
Surya Grahan 2024 India: 6 घंटे 4 मिनट का होगा आज का सूर्यग्रहण, भारत के समयानुसार कब होगा आरंभ
सूर्यग्रहण के दौरान इन कामों को करने की मनाही
सूतक काल के दौरान विभिन्न कार्यों पर प्रतिबंध होता है. इन कार्यों को करने से हानि हो सकती है. यहां उन कार्यों की सूची प्रस्तुत है, जिन्हें सूतक काल में नहीं करना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है और इसके सूतक काल से शुभ एवं मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.
ग्रहण के समय भोजन करना निषिद्ध होता है.
ज्योतिष शास्त्र में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में दांतों की सफाई और कंघी करना भी मना है. इन कार्यों को करने से अशुभ परिणाम मिल सकते हैं.
यह मान्यता है कि सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
घर के मंदिर को ढक देना चाहिए. इस समय मंदिर के पट भी बंद रखे जाते हैं.
ग्रहण के दौरान यात्रा से बचना चाहिए.
सूर्य ग्रहण के समय न तो भोजन पकाना चाहिए, न ही काटने-छीलने का कार्य करना चाहिए और न ही भोजन करना चाहिए.
विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को इस दौरान चाकू का उपयोग नहीं करना चाहिए.