Surya Grahan 2024 India: वर्ष 2024 का अगला सूर्य ग्रहण आज, अर्थात् 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को होगा. यह एक वलयाकार ग्रहण होगा.
सूर्य ग्रहण का समय क्या है?
आज लगने वाला सूर्य ग्रहण रात 9 बजकर 13 मिनट पर प्रारंभ होगा और सुबह 3 बजकर 17 मिनट तक जारी रहेगा.इस प्रकार, वलयाकार सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 4 मिनट होगी.
सूर्य ग्रहण कब होता है ?
जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते हैं, tतो सूर्य ग्रहण लगता है.
क्या भारत में सूर्यग्रहण दिखाई देगा?
आज का सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका कोई प्रभाव देश पर नहीं पड़ेगा.
सूर्यग्रहण कहां कहां देखा जाएगा?
2024 का अंतिम सूर्यग्रहण आज सर्वपितृ अमावस्या के दिन है. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, जिससे इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यह सूर्यग्रहण पेरू, फिजी, प्रशांत महासागर, आर्कटिक और दक्षिण अमेरिका के कुछ देशों में देखा जा सकेगा.